answer this question
Answers
Answer:
Question no 2 option 4
Mark me as brainlist please
13. निम्नलिखत में से कौन सा विशेषण नहीं है
(i) चंचल (ii) समतल (iii) जंगल (iv) घना
✓ इसका सटीक उत्तर है (iii) जंगल।
कारण –> जंगल संज्ञा का एक उदहारण है। यह एक जातीवाचक संज्ञा है। जंगल का विशेषण रूप है जंगली।
14. "तेज" कौन सा विशेषण है –
(i) संख्यवाचक (ii) परिमाणवाचक (iii) सर्वनामिक (iv) गुणवाचक
✓ इसका सटीक उत्तर है (iv) गुणवाचक।
कारण –> तेज किसी संज्ञा का विशेषता (गुण) बताता है। जैसे – उसके चेहरे पर बहुत तेज है।
_____________________________________
अधिक जानकारी:–
विशेषण किसे कहते है?
✓ विशेषण वो शब्द होते है जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते है।
उदहारण–> लंबा, कला, बुरा, अच्छा, आदि सब विशेषण के उदाहरण है।
विशेषण के कितने भेद होते है?
✓ विशेषण के आठ भेद होते है:–
(i) सार्वनामिक विशेषण
(ii) गुणवाचक विशेषण
(iii) संबंधवाचक विशेषण
(iv) प्रश्नवाचक विशेषण
(v) संख्यावचक विशेषण
(vi) तुलनबोधक विशेषण
(vii) व्यक्तिवाचक विशेषण
(viii) परिमाणवाचक विशेषण
विशेष्य किसे कहते है?
✓ जिस शब्द की विशेषण विशेषता बताता है उस शब्द को विशेष्य कहते है।
उदाहरण –> राम बहुत अच्छा खिलाड़ी है।
यहां राम की विशेषता बताई जा रही है। तो राम विशेष्य है और अच्छा खिलाड़ी उसकी विशेषता है।
______________________________________