Hindi, asked by singhaanjana699, 6 months ago

answer this question​

Attachments:

Answers

Answered by monamyadav101092
0

Answer:

Question no 2 option 4

Mark me as brainlist please

Answered by Anonymous
2

13. निम्नलिखत में से कौन सा विशेषण नहीं है

(i) चंचल (ii) समतल (iii) जंगल (iv) घना

✓ इसका सटीक उत्तर है (iii) जंगल।

कारण –> जंगल संज्ञा का एक उदहारण है। यह एक जातीवाचक संज्ञा है। जंगल का विशेषण रूप है जंगली।

14. "तेज" कौन सा विशेषण है

(i) संख्यवाचक (ii) परिमाणवाचक (iii) सर्वनामिक (iv) गुणवाचक

✓ इसका सटीक उत्तर है (iv) गुणवाचक।

कारण –> तेज किसी संज्ञा का विशेषता (गुण) बताता है। जैसे – उसके चेहरे पर बहुत तेज है।

_____________________________________

अधिक जानकारी:–

\sf{\longrightarrow}विशेषण किसे कहते है?

✓ विशेषण वो शब्द होते है जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते है।

उदहारण–> लंबा, कला, बुरा, अच्छा, आदि सब विशेषण के उदाहरण है।

\sf{\longrightarrow} विशेषण के कितने भेद होते है?

✓ विशेषण के आठ भेद होते है:–

(i) सार्वनामिक विशेषण

(ii) गुणवाचक विशेषण

(iii) संबंधवाचक विशेषण

(iv) प्रश्नवाचक विशेषण

(v) संख्यावचक विशेषण

(vi) तुलनबोधक विशेषण

(vii) व्यक्तिवाचक विशेषण

(viii) परिमाणवाचक विशेषण

\sf{\longrightarrow} विशेष्य किसे कहते है?

✓ जिस शब्द की विशेषण विशेषता बताता है उस शब्द को विशेष्य कहते है।

उदाहरण –> राम बहुत अच्छा खिलाड़ी है।

यहां राम की विशेषता बताई जा रही है। तो राम विशेष्य है और अच्छा खिलाड़ी उसकी विशेषता है।

______________________________________

Similar questions