Hindi, asked by agkusumag84, 6 days ago

answer this question​

Attachments:

Answers

Answered by eeepathshala
1

एक विद्यालय के कक्षा चार में दो मित्र पढ़ते थे । उन दोनों मित्रों में घनिष्ठ मित्रता थी । एक मित्र का नाम रोहन तथा दूसरे का नाम सुभान था। रोहन सदैव कक्षा में प्रथम आता था तथा सुभान सदैव कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करता था । इस बात से सुभान रोहन से सदैव मन ही मन ईर्ष्या करता था। वह दोनों मित्र जंगल के रास्ते से विद्यालय जाया करते थे 1 दिन सुभान ने सोचा क्यों ना रोहन को गड्ढे में गिरा दिया जाए जिससे उसके चोट लग जाएगी और वह स्कूल नहीं आ पाएगा जिससे वह कक्षा में प्रथम स्थान भी प्राप्त नहीं कर पाएगा और मैं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर लूंगा 1 दिन विद्यालय से वापस आने के बाद सुभान में रास्ते में एक गड्ढा खोदा जिसको लकड़ियों से ढक कर उस पर मिट्टी डाल दी अगले दिन रोहन स्कूल नहीं गया सुभान को अकेले स्कूल जाना पड़ा और वह इस बात को भूल भी गया कि उसने रास्ते में गड्ढा खोदा हुआ है जब अगले दिन दोनों स्कूल जा रहे थे तब सुभान ने गलती से उसी जगह पर रख दिया जहां उसने गड्ढा खोदा था और वह गड्ढे में गिर गया इसीलिए कहा जाता है कि अगर हम किसी और के लिए गड्ढा खोदते हैं तो हम ही उसी में गिर जाते हैं पता है हमें सदैव दूसरों से प्रेम करना चाहिए किसी से भी जलन नहीं रखनी चाहिए और दोस्तों से कभी धोखा भी नहीं करना चाहिए ।

Brainliest to de do bhai. itni mehnat ke baad

Similar questions