Answer this question it's important , need answers in points
Answers
Answer:
Explanation:
'शिक्षा' आज हमारी ज़िन्दगी का एक अहम पहलू है। इसके बिना एक अच्छी ज़िन्दगी की कल्पना नहीं की जा सकती। शिक्षा को हम ही नहीं हमारे आसपास के लोग भी काफी महत्व देते हैं क्योंकि माना जाता है कि शिक्षा ही वो साधन है जिसकी मदद से एक इंसान एक अच्छी ज़िन्दगी पा सकता है लेकिन क्या ऐसा सच में होता है कि एक बहुत पड़ लिखा इंसान एक अच्छी ज़िन्दगी जी रहा है क्योंकि आज हालात ये है कि कॉलेज पड़ा हुआ स्टूडेंट भी पांच से दस हजार की नौकरी कर रहा है और एक बिना पड़ा लिखा इंसान उससे भी ज़्यादा कमा रहा है तो फिर ऐसे में हमारे लिए शिक्षा के क्या मायने रह जाते हैं।
पूरे देश में आज ये हाहाकार होती है कि नौकरी नहीं, बेरोजगारी बढ़ रही है, कम पैसों में काम करना पड़ रहा है। इन सभी का कारण कहीं न कहीं हमारी एजुकेशन और उसमें छुपी समस्याओं में ही छुपा हुआ है क्योंकि हमारी नौकरी की नींव स्कूल और हमारे घर से डलती है। यही वो दो जगह है जहां पर हमारे जीवन की, हमारे करियर की शुरूआत होगी। यहां हम जैसा सीखेंगे वही हमारी आगे की ज़िन्दगी में करेंगे अगर यहीं से हमें सही शिक्षा नहीं मिलेगी तो आगे कैसे चलेगा। बस इन्हीं दो जगहों पर कुछ ऐसी समस्याएं व्याप्त है जिनकी वजह से देश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
Answer:best answer will be phone and TV
Explanation: