Hindi, asked by pallavi707, 3 months ago

Answer this question right now...​

Attachments:

Answers

Answered by sreyakumari179
2

Explanation:

फ्रांस में क्रांति की शुरुआत किन परिस्थितियों में हुई ?

Answer:

उत्तर. फ्रांस में क्रांतिकारी विरोध की शुरुआत निम्नलिखित परिस्थितियों में हुई -

1. सामाजिक परिस्थितियाँ:- फ्रांस का सामंतवादी समाज तीन वर्गों -प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं ततीय वर्ग में विभक्त था। प्रथम एस्टेट के पादरी एवं द्वितीय एस्टेट के कुलीन वर्ग को कर देने से सरकारी छूट प्राप्त थी। कर का संपूर्ण बोझ तृतीय एस्टेट अर्थात् व्यापारी, वकील, किसान, कारीगर, भूमिहीन मजदूर एवं नौकर आदि पर था। जिससे तृतीय एस्टेट में असंतोष की भावना व्याप्त थी।

2. आर्थिक परिस्थितियाँ:- फ्रांस का शासक लुई XVI 1774ई. को फ्रांस का शासक बना सत्तारुढ़ होने पर उसे शाही खजाना खाली मिला। सेना का रखरखाव दरबार का खर्च एवं अन्य खर्च चलाने हेतु लुई XVI कर बढ़ाने के लिए बाध्य हुआ। लुई XVI कर बढ़ाने के लिए एस्टेट्स जनरल की सभा बुलाई जिसमें प्रत्येक एस्टेट को एक मत देने की अनुमति दी तृतीय एस्टेट ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए प्रत्येक सदस्य को वोट देने की मांग की जिसे सम्राट ने ठुकरा दिया तब तृतीय एस्टेट के प्रतिनिधियों ने सभा का बहिष्कार कर दिया।

राज्य में खाद्यान की पूर्ति न हो पाना, पाव रोटी की बढ़ती कीमतें एवं अपर्याप्त मजदूरी के कारण भी फ्रांस में क्रांतिकारी विरोध बढ़ा।

Answered by Armys99
1

Answer:

thank u for this much thanks dear

have a bantanic day

Similar questions