Hindi, asked by aman575049, 1 year ago

antakshari Se Kya Labh hai?​

Answers

Answered by Anonymous
3

अंताक्षरी के फायदे

नए-नए शब्द सीखेगा – जब आपका बच्चा अन्य बच्चों या आप लोगों के साथ अंताक्षरी खेलेगा, तो नए-नए शब्द सीखेगा। इस खेल के दौरान कई ऐसे शब्द यूज में आ जाते हैं, जिसका इस्तेमाल हम बहुत कम करते हैं। हो सकता है उस शब्द को आपके बच्चे ने ना सुना हो, लेकिन जब खेल में कोई दूसरा उस शब्द को बोलेगा तो वह भी जान जाएगा।

पढ़ाने का भी जरिया – अंताक्षरी आपके बच्चे के लिए सिर्फ टाइम पास या एंजॉय करने भर के लिए नहीं है। इसकी मदद से आप बच्चे को पढ़ा भी सकते हैं। दरअसल 4-5 लोग इकट्ठे होकर अंताक्षरी शुरू कीजिए। अंताक्षरी को अलग-अलग कैटिगरी में बांट दीजिए। पहले कहिये कि एक-एक करके जिसके पास जो अक्षर आएगा वह उससे संबंधित जानवर के नाम लेगा। इसी तरह अगली कैटिगरी में फलों के नाम, फूलों के नाम व कई अन्य जानकारी वाली चीजों को जोड़ सकते हैं। इससे खेल-खेल में आपका बच्चा पढ़ भी लेगा।  

उत्सुकता बढ़ेगी – इसके अलावा बच्चा जब दूसरों के साथ ये खेल खेलेगा, तो उसमें उत्सुकता भी बनी रहेगी। वह जानना चाहेगा कि अगला क्या शब्द बोलेगा। जो शब्द उसकी समझ में नहीं आएगा, उसे लेकर वह जानना भी चाहेगा। इन सबसे उसका ज्ञान ही बढ़ेगा।

टाइम पास व खेलने का अच्छा साधन – अंताक्षरी आपके बच्चे व आपके लिए एक दूसरे के करीब आने के साथ ही टाइम पास व खेलने का भी अच्छा साधन है। इसे आप घर बैठे जब चाहें खेल सकते हैं।

टीवी व मोबाइल से दूर रख सकते हैं – आजकल बच्चे खाली समय में मोबाइल व टीवी से चिपके रहते हैं। इन दोनों की अधिकता बच्चों के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में अंताक्षरी के जरिये आप बच्चे को मोबाइल व टीवी से दूर रख सकते हैं। यह ऐसा खेल है, जिसमें बच्चा बोर भी नहीं होगा और टीवी व मोबाइल के लिए जिद भी नहीं करेगा।

Answered by malti010872
9

बच्चों से रिश्ता मज़बूत करना है तो इन 10 कामों को बनाएं अपना डेली रूटीन

क्या आपके बच्चे भी बन रहे हैं टेक्नोलॉजी के एडिक्ट? इन टिप्स से रोकें उन्हें

अंताक्षरी के फायदे

नए-नए शब्द सीखेगा – जब आपका बच्चा अन्य बच्चों या आप लोगों के साथ अंताक्षरी खेलेगा, तो नए-नए शब्द सीखेगा। इस खेल के दौरान कई ऐसे शब्द यूज में आ जाते हैं, जिसका इस्तेमाल हम बहुत कम करते हैं। हो सकता है उस शब्द को आपके बच्चे ने ना सुना हो, लेकिन जब खेल में कोई दूसरा उस शब्द को बोलेगा तो वह भी जान जाएगा।

पढ़ाने का भी जरिया – अंताक्षरी आपके बच्चे के लिए सिर्फ टाइम पास या एंजॉय करने भर के लिए नहीं है। इसकी मदद से आप बच्चे को पढ़ा भी सकते हैं। दरअसल 4-5 लोग इकट्ठे होकर अंताक्षरी शुरू कीजिए। अंताक्षरी को अलग-अलग कैटिगरी में बांट दीजिए। पहले कहिये कि एक-एक करके जिसके पास जो अक्षर आएगा वह उससे संबंधित जानवर के नाम लेगा। इसी तरह अगली कैटिगरी में फलों के नाम, फूलों के नाम व कई अन्य जानकारी वाली चीजों को जोड़ सकते हैं। इससे खेल-खेल में आपका बच्चा पढ़ भी लेगा।

उत्सुकता बढ़ेगी – इसके अलावा बच्चा जब दूसरों के साथ ये खेल खेलेगा, तो उसमें उत्सुकता भी बनी रहेगी। वह जानना चाहेगा कि अगला क्या शब्द बोलेगा। जो शब्द उसकी समझ में नहीं आएगा, उसे लेकर वह जानना भी चाहेगा। इन सबसे उसका ज्ञान ही बढ़ेगा।

टाइम पास व खेलने का अच्छा साधन – अंताक्षरी आपके बच्चे व आपके लिए एक दूसरे के करीब आने के साथ ही टाइम पास व खेलने का भी अच्छा साधन है। इसे आप घर बैठे जब चाहें खेल सकते हैं।

टीवी व मोबाइल से दूर रख सकते हैं – आजकल बच्चे खाली समय में मोबाइल व टीवी से चिपके रहते हैं। इन दोनों की अधिकता बच्चों के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में अंताक्षरी के जरिये आप बच्चे को मोबाइल व टीवी से दूर रख सकते हैं। यह ऐसा खेल है, जिसमें बच्चा बोर भी नहीं होगा और टीवी व मोबाइल के लिए जिद भी नहीं करेगा।

आपका एक सुझाव हमारे अगले ब्लॉग को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य पैरेंट्स के साथ शेयर जरूर करें।


Anonymous: mko b apne grp m shamil krlo
Anonymous: kahan pe
Anonymous: thnqqq diii
Anonymous: mko apke grp se bat krne kaha ana hoga
Similar questions