Hindi, asked by Dipuu7435, 11 months ago

Anuchchhed lekhan bijli bachao par

Answers

Answered by vaishnavi862
2

Explanation:

आज के आधुनिक युग में मनुष्य बिजली का उपयोग ज्यादा ही कर रहा है जिससे कि पर्यायवरण को भी नुकसान पहुँच रहा है और बिजली उत्पन्न करने में प्रयोग होने वाले स्त्रोत जो कि एक बार प्रयोग करने से नष्ट हो जाते है वह धीरे धीरे खत्म होते जा रहे हैं। मनुष्य चारों तरफ से बिजली से चलने वाले उपकरणों से घिरा हुआ है। वह हर काम के लिए बिजली पर निर्भर रहता है। व्यक्ति जितना बिजली को बचाएगा उतना ही उसके पैसे की बचत होगी साथ ही पर्यायवरण को भी हानि कम पहुँचेगी। हर व्यक्ति को बिजली का खर्च कम करना चाहिए और बिजली जो कि ऊर्जा का एक रूप है उसे सरंक्षित रखना चाहिए।

Similar questions