Hindi, asked by Srijanprabhu00, 4 months ago

anuchchhed likhiye .समय का सदुपयोग
*अर्थ *महत्व *उपसंहार​

Answers

Answered by iamsadafhasan
16

Answer:

Hello

Explanation:

“काल करे सो आज कर

आज करे सो अब

पल में प्रलय होगी

बहुरि करेगा कब.”

समय की भूमिका:- समय का हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण स्थान है समय सभी वस्तुओं से यहां तक कि धन से भी अधिक शक्तिशाली और अमूल्य वस्तु है यदि एक बार ये हमारे हाथ से निकल गया तो फिर यह वापस लौटकर नहीं आता है।

स्वामी विवेकानंद के अनुसार

” एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय

अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो

और बाकी सब कुछ भूल जाओ.”

चाणक्य के अनुसार

“किसी व्यक्ति की वर्तमान स्थिति को.

देखकर उसके भविष्य का मजाक ना उड़ाओ

क्योंकि कल में इतनी शक्ति है कि.

वह एक मामूली कोयले के टुकड़े को हीरे में

तबदिल कर सकता है.”

समय है तो मान ले की जीवन है और समय नहीं तो जीवन भी नहीं समय को वापस नहीं किया जा सकता और ना खोया गया समय को वापस पाए जा सकता है इसलिए हर व्यक्ति को समय का सही उपयोग करना चाहिए कहा भी गया है।

” पुरुष बली नहीं होत है

समय होत बलवान। “

अर्थात व्यक्ति बलवान नही होता समय बलवान होता है।यह बात भी सत्य है कि जो व्यक्ति समय की अहमियत नहीं समझता समय भी उस व्यक्ति की अहमियत को नहीं समझता।

अगर हम हमारे समय को नष्ट करते हैं तो समय भी हमें बुरी तरह से नष्ट करता है समय किसी की भी प्रतीक्षा नहीं करता इस विषय पर कबीर दास जी ने इस विषय पर बोहोत अच्छी बात कही है।

Answered by alisharohidas32
1

Answer:

समय का हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण स्थान है समय सभी वस्तुओं से यहां तक कि धन से भी अधिक शक्तिशाली और अमूल्य वस्तु है यदि एक बार ये हमारे हाथ से निकल गया तो फिर यह वापस लौटकर नहीं आता है।

समय है तो मान ले की जीवन है और समय नहीं तो जीवन भी नहीं समय को वापस नहीं किया जा सकता और ना खोया गया समय को वापस पाए जा सकता है इसलिए हर व्यक्ति को समय का सही उपयोग करना चाहिए कहा भी गया है।

Samye ka mehetwa par ek kavita

समय की घड़ी टिक टिक करती जाए, किसी के लिए न रुकने पाए। कोई नहीं इसका मोल, जिसने उपयोग किया उसी ने जाना समय है कितना अनमोल।

Similar questions