Hindi, asked by kanhaiyaklsiet4163, 11 months ago

Anuched computer ne badla jeevan

Answers

Answered by shailajavyas
2

Answer:               कंप्यूटर विज्ञान की ऐसी देन है जिसने मानव मस्तिष्क का स्थान ले लिया है । कंप्यूटर ने मनुष्य की  अनेक प्रकार की आवश्यकता को विस्मयकारी ढंग से पूरा किया है | यह एक बौद्धिक मशीन है जो किसी भी प्रकार की गणना कुछ ही सेकंड में कर लेता है | बैंकों या दफ्तरों में हिसाब -किताब हो, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, टेलीफोन बिल, बिजली, मौसम की जानकारी, जन्मपत्री - मिलान , खाने के व्यंजन और चिकित्सा क्षेत्र में रोगी का हाल एवं चिकित्सा का विवरण, पुलिस विभाग, हवाई हमले ,रक्षा विभाग का काम,व्यंजन की विधियाँ इत्यादि सब कंप्यूटर के द्वारा ही संभव हो पा रहा है | विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में तो कंप्यूटर बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुआ है आजकल अनेक विषयों की पढ़ाई कंप्यूटर की सहायता से होने लगी है | कई प्रकार की परीक्षाएं कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन ली जाने लगी है जिससे समय तथा संसाधनों की अभूतपूर्व बचत भी हुई है | सचमुच कंप्यूटर ने मानव का जीवन में महत् बदलाव लाये है |

Similar questions