anuched in hindi on kyon na parhej kare polythene se plzzz give anuched of full 1 page
Answers
Answered by
27
कई बंधुओं को मुझसे यह शिकायत रही है कि मैं अपनी लेखन प्रतिभा का दुरुपयोग केवल गाँधी-नेहरू की आलोचना में अर्थात् नकारात्मक विचारों में करता हूँ और कोई सकारात्मक लेखन नहीं करता। लीजिए, इस लेख के द्वारा मैं उनकी शिकायत को सदा के लिए दूर किये दे रहा हूँ। मैं पॉलीथिन की भयावह समस्या का एक व्यावहारिक, स्थायी और क्रांतिकारी समाधान प्रस्तुत कर रहा हूँ।
आप जानते हैं कि पॉलीथिन को पर्यावरण के लिए एक भयावह समस्या के रूप में जाना जाता है। वस्तुओं को लाने-ले जाने के लिए जहाँ यह बहुत सुविधाजनक है, वहीं एक बार उपयोग में आ जाने के बाद प्रायः कूड़े में फेंक दी जाती है। यह नालियों को ब्लाक करने में सबसे अधिक भूमिका निभाती है और कई बार गाय आदि पशुओं के पेट में जाकर उनकी मृत्यु का कारण बनती है। कूड़ा बीनने वाले बच्चे भी प्लास्टिक के टुकड़े तो उठा ले जाते हैं, लेकिन पॉलीथिन को नहीं उठाते। मेरे विचार से इस समस्या को निम्न प्रकार हल किया जा सकता है-
1. सबसे पहले पॉलीथिन को एकत्र करके साफ कर लिया जाये अर्थात् उसमें से कंकड़, मिट्टी, तरल पदार्थ आदि को निकालकर फेंक दिया जाये और आवश्यक होने पर सुखा लिया जाये। पॉलीथिन को साफ करने के लिए एक ऐसी मशीन बनायी जा सकती है, जिसमें से पॉलीथिन को इस तरह डाला जाये, जैसे चारा काटने की मशीन में चारा डाला जाता है। वह मशीन या तो पॉलीथिन के टुकड़े कर सकती है या उसमें छेद करके और झटकारकर उसमें से धूल-मिट्टी निकाल सकती है।
आप जानते हैं कि पॉलीथिन को पर्यावरण के लिए एक भयावह समस्या के रूप में जाना जाता है। वस्तुओं को लाने-ले जाने के लिए जहाँ यह बहुत सुविधाजनक है, वहीं एक बार उपयोग में आ जाने के बाद प्रायः कूड़े में फेंक दी जाती है। यह नालियों को ब्लाक करने में सबसे अधिक भूमिका निभाती है और कई बार गाय आदि पशुओं के पेट में जाकर उनकी मृत्यु का कारण बनती है। कूड़ा बीनने वाले बच्चे भी प्लास्टिक के टुकड़े तो उठा ले जाते हैं, लेकिन पॉलीथिन को नहीं उठाते। मेरे विचार से इस समस्या को निम्न प्रकार हल किया जा सकता है-
1. सबसे पहले पॉलीथिन को एकत्र करके साफ कर लिया जाये अर्थात् उसमें से कंकड़, मिट्टी, तरल पदार्थ आदि को निकालकर फेंक दिया जाये और आवश्यक होने पर सुखा लिया जाये। पॉलीथिन को साफ करने के लिए एक ऐसी मशीन बनायी जा सकती है, जिसमें से पॉलीथिन को इस तरह डाला जाये, जैसे चारा काटने की मशीन में चारा डाला जाता है। वह मशीन या तो पॉलीथिन के टुकड़े कर सकती है या उसमें छेद करके और झटकारकर उसमें से धूल-मिट्टी निकाल सकती है।
Ruhani76019:
Welcome
Answered by
11
find it on Wikipedia for a better answer
Similar questions