Hindi, asked by PAVANROHITH547, 1 year ago

anuched lekhan Jab Main match Haar Gaya

Answers

Answered by bhatiamona
18

Answer:

दोनों टीमों ने एक दूसरे का अभिनन्दन करते हुए फील्ड में प्रवेश किया । रेफरी ने टॉस किया व हमारी टीम ने टॉस जीता | मैच शुरू हुआ मैं रक्षक की भूमिका निभा रहा था कई बार फुटबाल मेरे पास आई व मैंने उसे सही जहग अग्रेषित किया | दोनों टीमों का आधे समय तक कोई गोल नहीं था | सत्तरवें मिनट में दूसरी टीम के पास बॉल थी और मेरे पास उसके खीचने का मौका था पर मैं देखता ही रह गया और उनके स्ट्राइकर ने गोल कर दिया | हम एक भी गोल नहीं कर पाए | हम मैच हार गए |  

Similar questions