World Languages, asked by chandrakalamandal943, 1 year ago

Anuched lekhan on asmakam prarthana sabha

Answers

Answered by bhatiamona
3

अनुच्छेद लेखन अस्माकं प्रार्थना सभा

प्रार्थना सभा किसी भी विद्यालय का एक ऐसा दर्पण है जो उस विद्यालय के भौतिक, शैक्षिक, सामाजिक, मानसिक, सांस्कृतिक और आध्यत्मिक वातावरण का साफ एवं स्पष्ट चित्र दिखलाता है।

सुबह की प्रार्थना हमारे शुरुवात दिन के लिए बहुत महत्व रखती है|  सुबह प्रार्थना और सुविचार से शुरू हो पूरा दिन अच्छा जाता है|  सुबह की प्रार्थना हमारे शुरुवात दिन के लिए बहुत महत्व रखती है|  सुबह प्रार्थना और सुविचार से शुरू हो पूरा दिन अच्छा जाता है |

  • "मीठी ज़बान, अच्छी आदतें, अच्छा व्यवहार और अच्छे लोग हमेशा सम्मानित होते हैं।"
  • “एक नया दिन , नयी ताकत और नए विचार के साथ आता है |”

विद्यालय में छात्र-छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वास्थ्य रखने का एक साधन प्रार्थना सभा भी हो सकता है, जो उनमें सहयोग, उदारता, सहनशीलता, अनुशासन की भावना तथा मेल-जोल जैसे गुणों को विकसित करने में सहायक होती है।

Similar questions