Hindi, asked by allaloud3485, 1 year ago

anuched lekhan Samay Ka sadupyog Karna

Attachments:

Answers

Answered by chetan1230
17
i hope u like the essay okkie
Attachments:

chetan1230: welcome
chetan1230: hey plzz mark as brainlist
allaloud3485: lol
Answered by Priatouri
5

अनुच्छेद-लेखन।

Explanation:

मानव जीवन में समय का बहुत अधिक महत्व है। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि समय ही जीवन है। ऐसा इसलिए क्योंकि समय कभी निरंतर नहीं रहता और हमें समय के अनुसार हमेशा खुद को ढालना पड़ता है। समय कहा यदि हम उचित रूप से प्रयोग नहीं करते हैं तो हम अपने जीवन को बर्बाद करते हैं।  

किसी विद्वान ने कहा है जो समय को बर्बाद करता है समय उसे बर्बाद कर देता है। इस कथन में बिल्कुल संदेह नहीं है कि यह सच है क्योंकि जो लोग समय को व्यर्थ गांव आते हैं समय उन्हें कभी कुछ नहीं देता बल्कि उनका जीवन भी व्यर्थ ही बना देता है।

हमें अपने जीवन में समय के महत्व को समझना चाहिए क्योंकि जब हम अपने कार्य समय पर छोड़ टालते रहते हैं तो उस कार्य को करने का समय निकल जाता है जिस कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

समय का मानव जीवन के साथ एक बहुत गहरा रिश्ता है। हमें समय की कीमत को समझ कर समय पर काम करना चाहिए क्योंकि बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है। इसलिए हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए न की उसे व्यर्थ गवाना चाहिए|

ऐसे और पढ़ने अनुच्छेद के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

बारिश का एक दिन।

https://brainly.in/question/12863248  

सर्दी का एक दिन|

https://brainly.in/question/14388979

Similar questions