anuched on adarsh vyakti mata -pita in hindi
Answers
Answered by
1
चलो आज कुछ पीछे मुडकर देखते है.............
बेटा स्कूल जाना है जल्दी उठो!
बस पापा 5 मिनट और!!! बेटा देर हो जायेगी..... बस उठ ही रही हुँ पापा और फिर तकिया मुँह पर रखकर सो जाना.................
2 मिनट बाद ही फिर आवाज देते पापा 10 मिनट हो गई बेटा उठो जल्दी....
अरे! मैने तो 5 मिनट कहा था , आपने देर कर दी उठाने मे.....अब मै late हो जाउंगी...............जल्दी जल्दी तैयार होने के बाद जब पापा का मुस्कुराता चहरा देखती तो पता चलता की आज भी पापा ने रोज की तरह जल्दी उठा दिया हैं......
पीछे से मम्मी की आवाज़ आती बेटा जल्दी से नाश्ता कर ले देर हो जाएगी!!! मै और पापा हँसने लगते........ अरे!टिफिन रख ले बैग मे कहते कहते मम्मी ही बैग मे टिफिन डाल रही होती थीं।
यही late होने वाली बात आज मेरी जबान पर भी है, वहीं टिफिन रख लिया क्या बैग मे , और बच्चो के बैग मे टिफिन रखने का सिलसिला आज भी कायम है, बस किरदार बदल गये है!!!!!

सभी की जिंदगी मे कुछ अच्छे कुछ बुरे पल होते है, लेकिन बुरे पलों से किस तरह से उबरना है ये मैने मेरे मम्मी पापा से सीखा।वक्त कितना भी खराब क्यों न हो पर कभी दिल से हार मत मानो ....सबसे ऊपर एक है उस पर विश्वास रखो।
कुछ एसे पलों ने हमारी जिदंगी को भी झकझोर दिया था शायद पापा टूट भी जाते पर मेरी मम्मी ने उन्हें संभाल लिया , कभी मम्मी पापा का सहारा बनती कभी पापा मम्मी का..........उन्हीं से सीखा पति पत्नी एक गाडी के दो पहिये हैं ।इस रिश्ते मे balance बनाकर रखना बहुत जरूरी है।
वे अपनी हर समस्या मे मुझे और मेरे भाई को भागीदार बनाते थे, तभी आज छोटी से छोटी और बडी से बडी कठिनाई चाहे कैसी भी हो विश्लेषण करके उसका हल ढूंढना हमें आता है।
पापा हमेशा कहते है कि हर परिस्थिति मे positive or optimistic रहो ,और सच्चाई के रास्ते पर चलो जीत तुम्हारी ही होगी।
वो सुबह की पहली रोटी गाय को देना, चिडिया को चुग्गा देना,भूखे को खाना खिलाना , बड़ों का आदर करना सब मम्मी पापा से सीखा।
कहते है ना मां बाप पहले शिक्षक होते है ,यह बात सोलह आने सच है।संघर्ष और संसकार दोनों ही मैने मां पापा से सीखा।
यदि आपके पहले शिक्षक आपके माता पिता है तो please like करें।
हे भगवान मैं दुनिया में रहू न रहू, मेरे माँ पापा का ख्याल जरुर रखना......
# MyRealFitTeacher and
#FuelForTheRealFit
बेटा स्कूल जाना है जल्दी उठो!
बस पापा 5 मिनट और!!! बेटा देर हो जायेगी..... बस उठ ही रही हुँ पापा और फिर तकिया मुँह पर रखकर सो जाना.................
2 मिनट बाद ही फिर आवाज देते पापा 10 मिनट हो गई बेटा उठो जल्दी....
अरे! मैने तो 5 मिनट कहा था , आपने देर कर दी उठाने मे.....अब मै late हो जाउंगी...............जल्दी जल्दी तैयार होने के बाद जब पापा का मुस्कुराता चहरा देखती तो पता चलता की आज भी पापा ने रोज की तरह जल्दी उठा दिया हैं......
पीछे से मम्मी की आवाज़ आती बेटा जल्दी से नाश्ता कर ले देर हो जाएगी!!! मै और पापा हँसने लगते........ अरे!टिफिन रख ले बैग मे कहते कहते मम्मी ही बैग मे टिफिन डाल रही होती थीं।
यही late होने वाली बात आज मेरी जबान पर भी है, वहीं टिफिन रख लिया क्या बैग मे , और बच्चो के बैग मे टिफिन रखने का सिलसिला आज भी कायम है, बस किरदार बदल गये है!!!!!

सभी की जिंदगी मे कुछ अच्छे कुछ बुरे पल होते है, लेकिन बुरे पलों से किस तरह से उबरना है ये मैने मेरे मम्मी पापा से सीखा।वक्त कितना भी खराब क्यों न हो पर कभी दिल से हार मत मानो ....सबसे ऊपर एक है उस पर विश्वास रखो।
कुछ एसे पलों ने हमारी जिदंगी को भी झकझोर दिया था शायद पापा टूट भी जाते पर मेरी मम्मी ने उन्हें संभाल लिया , कभी मम्मी पापा का सहारा बनती कभी पापा मम्मी का..........उन्हीं से सीखा पति पत्नी एक गाडी के दो पहिये हैं ।इस रिश्ते मे balance बनाकर रखना बहुत जरूरी है।
वे अपनी हर समस्या मे मुझे और मेरे भाई को भागीदार बनाते थे, तभी आज छोटी से छोटी और बडी से बडी कठिनाई चाहे कैसी भी हो विश्लेषण करके उसका हल ढूंढना हमें आता है।
पापा हमेशा कहते है कि हर परिस्थिति मे positive or optimistic रहो ,और सच्चाई के रास्ते पर चलो जीत तुम्हारी ही होगी।
वो सुबह की पहली रोटी गाय को देना, चिडिया को चुग्गा देना,भूखे को खाना खिलाना , बड़ों का आदर करना सब मम्मी पापा से सीखा।
कहते है ना मां बाप पहले शिक्षक होते है ,यह बात सोलह आने सच है।संघर्ष और संसकार दोनों ही मैने मां पापा से सीखा।
यदि आपके पहले शिक्षक आपके माता पिता है तो please like करें।
हे भगवान मैं दुनिया में रहू न रहू, मेरे माँ पापा का ख्याल जरुर रखना......
# MyRealFitTeacher and
#FuelForTheRealFit
Similar questions