Hindi, asked by ashikaarya2006, 1 year ago

Anuched on mobile phone
मोबाईल फ़ोन पर अनुच्छेद

Answers

Answered by qwstoke
61

मोबाइल फोन पर अनुच्छेद:

  • मोबाइल फोन आज की सबसे बड़ी जरूरत वस्तु बन गई है, जितनी आवश्यकता मोबाइल की पड़ती है शायद ही किसी और चीज की होगी।
  • आज बच्चे बच्चे के हाथ में मोबाइल है, सभी के जीने का ढंग बदल गया है चाहे बड़े हो या युवक। किसी की भी दिनचर्या मोबाइल फोन के बिना अधूरी है।
  • मोबाइल फोन की बिक्री भी बहुत बढ़ गई है क्योंकि यह एक अति आवश्यक वस्तु बन गया है।

मोबाइल फोन के फायदे

  • मोबाइल फोन के ये फायदे है कि हमें नई नई जानकारी घर बैठे हासिल हो जाती है, सारे समाचार हमें तुरंत प्राप्त हो जाते है। हर प्रकार की जानकारी हमें मोबाइल से मिल जाती है।
  • बच्चे घर बैठे ही मोबाइल से पढ़ाई कर लेते है, आजकल शिक्षा का प्रचार प्रसार भी।मोबाइल से हो रहा है।
  • कोविड काल में तो मोबाइल एक वरदान साबित हुआ है। शिक्षक ऑनलाइन क्लास ले रहे है तथा छोटे छोटे बच्चे मोबाइल पर ज्ञान हासिल कर रहे है।
  • हमें जो कुछ भी सीखना है चाहे खाना बनाना, सिलाई सीखना, किसी चीज की मरम्मत करना सभी कुछ मोबाइल से सीख सकते है।
  • कहीं सफर पर जाना हो तो घर बैठे मोबाइल से टिकट बुक कर सकते हैं।

मोबाइल से नुकसान

  • हर घर में यह शिकायत है कि बच्चे सारा दिन फोन लेकर

बैठे है, न समय लार पढ़ रहे है, न बाहर खेलने

जा रहे है,और तो और , खाना भी ठीक से नहीं

खा रहे क्योंकि पूरा ध्यान ही फोन में लगा रहता

है।

  • मोबाइल से बच्चे बुरी आदते सीख रहे है। वे किसी का सम्मान नहीं करते, अपने माता पिता तक की इज्जत नहीं करते।
  • बच्चो के स्वास्थ्य पर भी मोबाइल के कारण बुरा प्रभाव पड़ रहा है, उनकी आंखों की रोशनी कम हो रही है, कान कमजोर हो गए है, शरीर में फुर्ती कम हो गई है।
  • अब ये हम पर निर्भर करता है कि हम किसी चीज का उपयोग करें अथवा दुरुपयोग करें।
Answered by probrainsme102
4

Answer:

मोबाइल फोन को अक्सर "सेलुलर फोन" भी कहा जाता है। यह मुख्य रूप से वॉयस कॉल के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण है। वर्तमान में तकनीकी प्रगति ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है। आज, मोबाइल फोन की मदद से हम दुनिया भर में किसी से भी आसानी से बात कर सकते हैं या वीडियो चैट कर सकते हैं।

Explanation:

आज मोबाइल फोन ने दैनिक जीवन की गतिविधियों के लिए हमारे जीवन को इतना आसान बना दिया है। आज, कोई भी मोबाइल फोन पर लाइव ट्रैफिक की स्थिति का आकलन कर सकता है और समय पर पहुंचने के लिए उचित निर्णय ले सकता है। इसके साथ ही मौसम अपडेट, कैब बुक करना और भी बहुत कुछ।

#SPJ2

Similar questions