Anuched on samay ka mahatva
TOPICS
बीता हुआ समय वापस नहीं आता
सफलता के लिए सही समय चुनना
हर सेकंड का उपयोग करना सफलता की कुंजी है
please answer fastttttttt
Answers
Answer:
मनुष्य के जीवन में 'समय' का बड़ा महत्त्व है क्योंकि जो समय बीत जाता है वह फिर वापस नहीं आता। जो मनुष्य समय के महत्त्व को समझता है वही जीवन में उन्नति के शिखर पर पहुँचता है। जो समय को बरबाद करता है, समय उसे भी बरबाद कर देता है। अतः हमें अपने समस्त कार्य समय रहते पूरे करने चाहिए। हमें समय का पूरा सदुपयोग करना चाहिए नहीं तो व्यक्ति को पछताना पड़ता है। संत कबीरदास ने भी कहा है
काल्ह करे सो आज कर, आज करे सो अब । पल में परलय होएगी, बहुरि करेगो कब ॥
अतः कार्य को कल पर नहीं छोड़ना चाहिए, उसे तत्काल पूरा करना चाहिए। रावण स्वर्ग तक सीढ़ियाँ बनवाना चाहता था, लेकिन कल-कल कहकर उसने समय गँवा दिया और एक दिन काल के मुँह में चला गया। गांधीजी ने भी 'समय' को अनमोल कहा है। उनके अनुसार सफलता का आधार है प्रत्येक क्षण का सदुपयोग अतः हमें अपनी दिनचर्या समय के अनुसार बनानी चाहिए क्योंकि समय से अधिक मूल्यवान कुछ नहीं है।
hope it may help u
Thanku