Hindi, asked by singhjyotisingh1339, 1 year ago

Anuchhad madhur vani in hindi ..

Answers

Answered by ck929931
1

Explanation:

मधुर वाणी का महत्व

हर व्यक्ति को बोलने का अधिकार है। हमारी वाणी जितनी मधुर होगी हम उतने ही सबके प्रिय होंगे। वाणी की मधुरता दिल के द्वार खोलने की चाबी है। कटु वाणी दूसरों को क्रोधित करती है परन्तु मधुर वाणी दूसरों को प्रसन्न करती है। हमारी वाणी ही हमारे चरित्र का परिचय देती है इसलिए हमारी वाणी किसी भी स्थिति में कटु नहीं होनी चाहिए। कभी गुस्से में , तो कभी अहंकार में हम कटु वाणी बोल कर दूसरों को कष्ट पहुँचाते है। जो हमें निर्बल बनाता है। कुछ लोग अहंकार के कारण वाणी का दुरूपयोग करते है जिससे झगड़े की शुरुआत होती है। छोटी - छोटी बात पर बड़े - बड़े झगड़े हो जाते है , कटु वाणी के कारण। मधुर वाणी का पारिवारिक एवं व्यापारिक जीवन में बहुत महत्व है इसलिए कहा गया है -"ऐसी वाणी बोलिए , मन का आपा खोये। औरन को शीतल करे , आपहु शीतल होये।।"अर्थात हमें इतनी मधुर वाणी बोलनी चाहिए , जो सबके मन उमंग से भरदे। ऐसी वाणी बोलनी चाहिए जो सबको और खुद को शीतल करदे।

Similar questions