Anuman lagaiye ki gopiyon ki Kaun si Baat unke man mein Rah gai kya aapke sath bhi Aisa hua hai ki aapki koi baat Adhuri rahi ho
Answers
Explanation:
गोपियों के मन में कृष्ण के प्रति अपने प्रेम भावना को प्रकट करने की बात अधूरी रह गई थी| क्योंकि श्रीकृष्ण जब ब्रज छोड़कर मथुरा आ गए तो वहाँ गोपियाँ उनके वियोग में बहुत व्याकुल हो गई थी | गोपियों के मन में बहुत सी बाते रह गई जो वह कृष्ण से करना चाहती थी| कृष्ण गोपियों को वचन दे कर आए थे कि वह उन से मिलने वापिस आएंगे लेकिन वह वापिस नहीं आए और उद्धव के पस योग संदेश भेज दिया| गोपियों को उद्धव का संदेश इसलिए पसंद नहीं आया। क्योंकि वह कृष्ण के वापस लौटने का इंतजार कर रही थीं। लेकिन कृष्ण ने उद्धव को अपनी जगह भेज दिया और उद्धव गोपियों को निर्गुण ब्रह्म एवं योग का उपदेश देने लगे।
गोपियां यह शिकायत भी करती हैं कि श्रीकृष्ण के प्रति उनका अनन्य प्रेम था और उन्होंने अपने इस प्रेम को पूर्ण रूप से निभाया। उन्हें विश्वास था कि श्रीकृष्ण भी उनके प्रेम की मर्यादा का निर्वहन करेंगे, लेकिन श्रीकृष्ण ने ऐसा नहीं किया उन्होंने प्रेम की मर्यादा नहीं रखी और प्रेम का पूर्ण निर्वहन नहीं किया। यह सब बाते गोपियों के मन में अधूरी रह गई |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
MARK ME AS BRAINLIEST...
FOLLOW ME...