Anushaad on mithi vaani in hindi
please urgent, hai
Answers
Answer:
हमारी वाणी में मधुरता का जितना अधिक अंश होगा हम उतने ही दूसरों के प्रिय बन सकते हैं। हमारी बोली में माधुर्य के साथ-साथ शिष्टता भी होनी चाहिए। मधुर वाणी मनोनुकूल होती है जो कानों में पड़ने पर चित्त द्रवित हो उठता है। वाणी की मधुरता ह्रदय-द्वार खोलने की कुंजी है।
Answer:
मीठी वाणी बोलिए यह लाइन 1 दोहे से ली गई है। इसका अर्थ है कि हम सभी को सदैव मीठी वाणी बोलना चाहिए । जब हम सामने वाले व्यक्ति से मीठी वाणी बोलते हैं तो वह प्रसन्न हो जाता है और हमारी इज्जत करता है । वह हमें सदैव मान सम्मान देता है। जिस व्यक्ति की मीठी वाणी होती है वह सदैव सोच-समझ करके बोलता है । वह कभी भी किसी व्यक्ति से गलत नहीं बोलता है । जब हम किसी से कोई गलत नहीं बोलेंगे तो दूसरा व्यक्ति भी हमसे कभी भी कोई गलत बात नहीं बोलता । हमें सदैव यह कोशिश करना चाहिए कि हम सामने वाले व्यक्ति से मधुर बोले, मीठा बोले । हमारे बोलने से उस व्यक्ति को किसी प्रकार से बुरा नहीं लगना चाहिए ।