Hindi, asked by pavanisrinivas, 11 months ago

any 5 pointa about mahama Gandhi in hindi​

Answers

Answered by Murugan2078
2

  1. एक बार गाँधी जी के पास टिकट होने के बाद भी एक अंग्रेज टिकिट कलेक्टर (Ticket collector) से उन्हें काला कह कर ट्रेन से बाहर फ़ेंक दिया था
  2. सन 1931 की यात्रा के समय गाँधी जी ने पहली बार रेडियो पर अमेरिका के लिए भाषण दिए थे और रेडियो पर उनके पहले शब्द थे “क्या मुझे इसके अन्दर बोलना पड़ेगा “
  3. सन 1930 में अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने गाँधी को वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति का पुरुस्कार दिया था
  4. गाँधी जी को अन्तिम संस्कार के लिए जिस वाहन से ले जाया गया था उसी वाहन से मदर टेरेसा को भी ले जाया गया था
  5. गाँधी जी की आत्माकथा “सत्य के साथ मेरा प्रयोग” जो 1927 में प्रकाशित हुई थी इस पुस्तक को गाँधी जी ने गुजरती भाषा में लिखा था
  6. इन्‍हें राष्ट्रपिता की उपाधि सुभाष चन्द्र बोस ने दी थी
  7. गाँधी जी को महात्मा सबसे पहले रविन्द्र नाथ टेगोर ने कहा था
  8. इन्‍होंने स्वाधीनता आन्दोलन में अपने जीवन के 6 साल 5 महीने जेल में बिताये
  9. गाँधी जी को सन 1948में नोबल पुरुस्कार के लिए चुना गया था लेकिन इस पुरुस्कार प्राप्त करने से पहले उनकी हत्या कर दी गयी
  10. गाँधी जी को 1999. में आइंस्टीन के बाद उन्नीसवीं सदी का दूसरा सबसे प्रभावशाली व्यक्ति चुना गया था

Similar questions