Hindi, asked by noorbrar8345, 1 year ago

Any simple Diary entry in hindi

Answers

Answered by ramarekha2005
2
14 अप्रैल, 2015

प्रिय डायरी

इस साल गर्मियों की छुट्टियों में बड़ा आनंद आया। हम अपने दादा दादी के घर जबलपुर गए थे। पहले दिन हम सब भाई बहनों ने घर पर अनेक खेल खेले।

दूसरे दिन शाम को हमलोग बाज़ार घूमने गए।

तीसरे दिन ह्मोलोगों ने वहाँ की प्रसिद्ध चाट, गोल गप्पे, कुल्फी, छोला बटूरा आदि बड़े मज़े से खाए।

चौथे दिन हमलोग चिड़ियाघर देखने गए।

पाँचवे दिन हमलोगों ने मेले में हाथी पर बैठकर सैर करी।

छठे दिन हमारे दादा दादी ने त्योहार के लिए सब परिवार के सदस्यों को उपहार दिए। अन्य घरवालों ने भी कई चीजें भेंट करीं।

सातवें और आठवें दिन हमलोग अपने पड़ोसियों व अन्य जान पहचान वालों के घर मिलने गए।

नवें दिन हमलोगों ने घर के सदस्यों के साथ फोटो खींचीं और साथ में समय व्यतीत करा।

दसवें दिन हमलोग रेल से वापस आये।

इस प्रकार गर्मी की छुट्टियाँ बहुत जल्दी पूर्ण हो गयीं।

सुधा
Similar questions