Any sloke in eassy on svachhta
Answers
Answered by
1
- “किसी परिवार के सदस्य खुद के घर को तो साफ़ रखते हैं, लेकिन पड़ोसी के घर के बारे में उनकी कोई रूचि नहीं होती.”
- “हर आदमी को अपनी साफ – सफाई खुद करनी चाहिए.”
- “सभ्यता वो दूरी है जो आदमी ने स्वयं और अपने मलमूत्र के बीच रखी है.”
- “जब तक आप अपने हाथों में झाड़ू और बाल्टी नहीं लेंगे तब तक आप अपने कस्बो और शहरो को साफ़ नहीं कर सकते है.”
- “स्वच्छ भारत अभियान को देशभक्ति की भावना से जोड़कर देखना चाहिए. महात्मा गांधी ने कभी स्वच्छता से समझौता नहीं किया. उन्होंने हमें आजादी दिलाई. हमें स्वच्छ एवं स्वस्थ्य भारत के उनके सपने को जरूर साकार करना चाहिए.”
- “महिलाओं ने दिखाया है कि नारी शक्ति, स्वच्छ भारत अभियान की एक ऐसी शक्ति है, जो सामान्य जीवन में स्वच्छता के अभियान को और स्वच्छता के संस्कार को प्रभावी ढंग से जन – सामान्य के स्वभाव में बदलाव लाकर रहेगी.”
- “अपने हाथ साफ़ रखो; भगवान को साफ़ हाथ पसंद हैं. और इसमें कोई आश्चर्य नहीं की स्वच्छता देवत्व के समान है.”
- “भगवान स्वच्छता से प्यार करता है. पर्यावरण को जरूर साफ़ रखा जाना चाहिए.”
- “शब्दों के बीच की हवा को ताजा रखना शाब्दिक स्वच्छता का रहस्य है.”
- “स्वच्छता की शुरुआत मन, विचार और हृदय की पवित्रता के साथ होती है.”
Similar questions