anyone can help me in this.......
1 one
Answers
●कित्तूर की रानी चेन्नम्मा
रानी चेन्नम्मा भारत के उन शासकों में से एक हैं जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए पहली लड़ाई लड़ी है 1857 की क्रांति के 33 साल पहले ही दक्षिण के राज्य कर्नाटक में शस्त्रों से लैस सेना के साथ रानी में अंग्रेजों से लड़ाई की और वीरगति को प्राप्त हुए ।
●रानी लक्ष्मीबाई
देश में ऐसा कोई भी नहीं है जो रानी लक्ष्मी बाई की वीर गाथाए न सुनी हो।रानी लक्ष्मीबाई 1857 की क्रांति में शामिल होने वाले प्रमुख शख्सियत थी ।रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी शौय॔ से अंग्रेजों को भी चकित कर दिया ।
●सुचेता कृपलानी
भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाली सुचिता गांधीजी के करीबियों में से एक थी उस समय कई महिलाओं के लिए रोल मॉडल थी और उन्होंने कई महिलाओं को आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 1946 और 45 के के विभाजन के समय भी इन्होंने अपनी भूमिका को बहुत ही अच्छे से निभाया है इन्होंने भारतीय संविधान सभा में वंदे मातरम भी गाया था ।
●कमला नेहरू
कमला नहीं रोज अपनी कॉल करके अलाहाबाद अंतर सिर्फ नई नवेली दुल्हन ही मात्र थी लेकिन कुछ समय बाद इन्होंने लौह रूपी धारण कर लिया जी अंग्रेजो के खिलाफ हड़ताल करती थी ।धरनी जुलूस करती थी और जेल की पथरीली पर सोती थी ।कमला नेहरू में आजादी की लड़ाई में अपने पति जवाहरलाल नेहरू का कंधे से कंधा मिलाकर सहायता किया ।असहयोग आंदोलन और सविनय अवज्ञा आंदोलन में इन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
●दुर्गाबाई देशमुख
दुर्गाबाई देशमुख महात्मा गांधी के विचारों से बहुत प्रभावित थी। उन्होंने सत्याग्रह आंदोलन में भाग लिया और भारत को स्वतंत्र कराने में अपनी एक सशक्त भूमिका निभाया ।
may it will be helpful for you
mark as brainlist. ...
Answer:
hey dear your bio is amazing I have followed you