Hindi, asked by vaghav333, 18 hours ago

अपिे बडे भाई की शार्दी मेंसजम्मलित होिे हेतुअपिे प्रधािाचायव को 3 ठर्दि के अर्काश के लिए प्राथविा पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by raykarpratu
0

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

जवाहर नवोदय विद्यालय, नाशिक

व्दारा- वर्गशिक्षक

विषय- अवकाश के संबंध में

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरे बडे भाई की शादी 25 अगस्त को होने जा रही है|इस शुभ मुहूर्त पर मेरे परिवार वालों के साथ मेरी उपस्थिती भी अनिवार्य है| अत: श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 23 अगस्त से 28 अगस्त तक का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें,ताकि मैं अपने बडे भाई की शादी में सम्मिलित हो सकू|

जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी बना रहूंगा|

आपका विश्वासी छात्र

नाम-

कक्षा-

बैठक क्रमांक-

दिनांक-

Explanation:

प्रश्न ठीक से लिखा करो|

Similar questions