अप्पू के विद्यालय के रास्ते में किस के पेड़ों की घनी छांव थी?
Answers
Answered by
0
अप्पू के विद्यालय के रास्ते में किस के पेड़ों की घनी छांव थी ?
अप्पू के गांव में नीम के पेड़ों की घनी छांव थी।
व्याख्या :
‘कंचा’ पाठ में जब अप्पू कौए और सियार की कहानी का मजा लेता हुआ स्कूल जा रहा था तो वह नीम के पेड़ों की घनी छांव से होता हुआ जा रहा था। उसके कंधे पर बस्ता लटका था जो उसके चलने से झूम रहा था और बस्ते में रखी स्लेट और छोटी शीशी, पेंसिल आदि आपस में टकरा रही थीं इससे आवाज उत्पन्न हो रही थी लेकिन अप्पू इन सबसे बेखबर कौए और सियार की कहानी का मजा लेता हुआ चले जा रहा था।
Similar questions