Hindi, asked by Pk5270136, 11 months ago

अपमानित ' शब्द से मूल शब्द , उपसर्ग व प्रत्यय अलग करके लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
3

अपमानित ' शब्द से मूल शब्द , उपसर्ग व प्रत्यय अलग करके लिखिए।

अपमानित : अप + मान + इत

अप : उपसर्ग

मान : मूल शब्द

इत : प्रत्यय

व्याख्या :

उपसर्ग वे शब्दांश होते हैं, जो किसी शब्द की शुरुआत में लगाये हैं। इन शब्दांशों का स्वतंत्र रूम में तो कोई अर्थ नही होता लेकिन किसी शब्द की शुरुआत में ये शब्दांश लगाने से वो शब्द विशेषण युक्त बन जाता है, या उस शब्द का अर्थ बदल जाता है।

‘प्रत्यय’ वे शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है।

Answered by rashminarang1972
0

Explanation:

mujhe khud nahi pata mein tenu ki dasa answer ab

Similar questions