अपमान तथा दुज़न मे उपसर्ग व मूल शब्द अलग लिखिए
Answers
Answered by
17
Apman- ap upstart
Man- pratya
2. Durjan- dur upstart
Jan pratya
Answered by
1
उत्तर:
अपमान शब्द में 'अप' उपसर्ग है व 'मान' मूल शब्द है।
तथा दुर्जन शब्द में 'दुर्' उपसर्ग है व 'जन' मूल शब्द है
व्याख्या:
- उपसर्ग वह अक्षर अथवा शब्दांश अथवा अव्यय होता है जो मूल शब्द के साथ जुड़ कर उस मूल शब्द के पूर्व विदित अर्थ को परिवर्तित कर देता है अर्थात् उपसर्ग उस मूल शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रस्तुत करता है।
- अप् संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका प्रयोग अभया हीनता प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। अप् उपसर्ग से बनने वाले अन्य शब्द हैं अपमान अपव्यय, अपकर्ष, अपशब्द आदि।
- दुर् भी संस्कृत का उपसर्ग है जिसका प्रयोग दुष्ट या बुरी के संदर्भ में किया जाता है। दुर् उपसर्ग लगाकर अन्य शब्द बनाए जाते हैं दुर्जन, दुर्लभ, दुर्गम, दुर्गम आदि।
इस प्रकार अपमान शब्द में 'अप' उपसर्ग है व 'मान' मूल शब्द है।
इस प्रकार अपमान शब्द में 'अप' उपसर्ग है व 'मान' मूल शब्द है।तथा दुर्जन शब्द में 'दुर्' उपसर्ग है व 'जन' मूल शब्द है
#SPJ3
Similar questions