अपने आप को लोकेश मानते हुए अपने बड़े भाई को सरकारी नौकरी लगने पर बधाई पत्र
Answers
Answered by
6
Answer:
ममता निवास
भीम चौराह
तिब्बती नगर
बरेली ,उत्तर प्रदेश
दिनाँक .............
प्रिय __(भाई का नाम)____
कल ही मुझे तम्हारा पत्र मिला जिसमे मुझे यह शुभ समाचार प्राप्त हुआ की तुम्हारी नौकरी एक अच्छी कंपनी में लगी है यह जानकर मेरी प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं रही | तुम्हारी तरक्की सुनकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता के साथ गर्व भी महसूस हो रहा है |निसंदेह तुम्हारी सफलता का कारण तुम्हारी कठिन परिश्रम ही है |तुमने यह सिद्ध कर दिया की कड़ी मेहनत करने वाले को सफलता अवश्य मिलती है |
अतः इस शुभ अवसर पर मेरी तरफ से हार्दिक बधाई |
तुम्हारा छोटा भाई
_____अपना नाम ______
Similar questions