अपने आस पास के कुछ विद्यालयों का दौरा कीजिये तथा बाल अधिकारों के संरक्षण पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए
Answers
Answered by
11
किसी विधि के अधीन बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए सुझाये गये उपायों की निगरानी व जांच करना जो उनके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए वर्तमान केंद्र सरकार को सुझाव देते हैं।
उन सभी कारकों की जांच करना जो आतंकवाद, सांप्रदायिक हिंसा, दंगों, प्राकृतिक आपदा, घरेलू हिंसा, एचआईवी /एड्स, तस्करी, दुर्व्यवहार, यातना और शोषण, वेश्यावृत्ति और अश्लील साहित्य से प्रभावित बच्चों के खुशी के अधिकार व अवसर को कम करती है और उसके लिए उपचारात्मक उपायों का सुझाव देना।
ऐसे संकटग्रस्त, वंचित और हाशिये पर खड़े बच्चे जो बिना परिवार के रहते हों और कैदियों के बच्चों से संबंधित मामलों पर विचार करना और उसके लिए उपचारात्मक उपायों का सुझाव देना।
केन्द्र सरकार या किसी राज्य सरकार या किसी अन्य प्राधिकारी सहित किसी भी संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक संस्थान जहां बच्चों को हिरासत में या उपचार के उद्देश्य से या सुधार व संरक्षण के लिए रखा गया हो, वैसे बाल सुधार गृह या किसी अन्य स्थान पर जहाँ बच्चों का निवास हो या उससे जुड़ी संस्था का निरीक्षण करना।
बाल अधिकारों के उल्लंघन की जाँच
बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन की जाँच कर ऐसे मामलों में कार्यवाही प्रारम्भ करना और निम्न मामलों में स्वतः संज्ञान लेना, जहाँ :
बाल अधिकारों का उल्लंघन व उपेक्षा होती हो।
बच्चों के विकास और संरक्षण के लिए बनाये गये कानून का क्रियान्वयन नहीं किया गया हो।
बच्चों के कल्याण और उसे राहत प्रदान करने के लिए दिये गये नीति निर्णयों,दिशा-निर्देशों या निर्देश का अनुपालन नहीं किया जाता हो।
जहाँ ऐसे मामले पूर्ण प्राधिकार के साथ उठाये गये हों।
उन सभी कारकों की जांच करना जो आतंकवाद, सांप्रदायिक हिंसा, दंगों, प्राकृतिक आपदा, घरेलू हिंसा, एचआईवी /एड्स, तस्करी, दुर्व्यवहार, यातना और शोषण, वेश्यावृत्ति और अश्लील साहित्य से प्रभावित बच्चों के खुशी के अधिकार व अवसर को कम करती है और उसके लिए उपचारात्मक उपायों का सुझाव देना।
ऐसे संकटग्रस्त, वंचित और हाशिये पर खड़े बच्चे जो बिना परिवार के रहते हों और कैदियों के बच्चों से संबंधित मामलों पर विचार करना और उसके लिए उपचारात्मक उपायों का सुझाव देना।
केन्द्र सरकार या किसी राज्य सरकार या किसी अन्य प्राधिकारी सहित किसी भी संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक संस्थान जहां बच्चों को हिरासत में या उपचार के उद्देश्य से या सुधार व संरक्षण के लिए रखा गया हो, वैसे बाल सुधार गृह या किसी अन्य स्थान पर जहाँ बच्चों का निवास हो या उससे जुड़ी संस्था का निरीक्षण करना।
बाल अधिकारों के उल्लंघन की जाँच
बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन की जाँच कर ऐसे मामलों में कार्यवाही प्रारम्भ करना और निम्न मामलों में स्वतः संज्ञान लेना, जहाँ :
बाल अधिकारों का उल्लंघन व उपेक्षा होती हो।
बच्चों के विकास और संरक्षण के लिए बनाये गये कानून का क्रियान्वयन नहीं किया गया हो।
बच्चों के कल्याण और उसे राहत प्रदान करने के लिए दिये गये नीति निर्णयों,दिशा-निर्देशों या निर्देश का अनुपालन नहीं किया जाता हो।
जहाँ ऐसे मामले पूर्ण प्राधिकार के साथ उठाये गये हों।
Answered by
0
अपने आस पास के कुछ विद्यालयों का दौरा कीजिये तथा बाल अधिकारों के संरक्षण पर एक प्रतिवेदन
प्रतिवेदन का अर्थ रिपोर्ट एक ऐसा विवरण होता है जिसमें किसी प्रश्न के उत्तर अथवा किसी जांच की जाती है| सरकारी विभागों, कार्यालयों में घटित होने वाली विशेष घटनाओं पर आधारित पर प्रतिवेदन तैयार की जाती है|
प्रतिवेदन
20 मार्च 2020 को हमारी टीम ने शिमला जिले के कुछ गाँव के कुछ विद्यालयों का दौरा बाल अधिकारों के संरक्षण पर एक प्रतिवेदन तैयार की है|
हम एक दिन 10 स्कूलों के गए | 5 स्कूलों की स्थिति ठीक है , वहाँ पर बाल अधिकारों के संरक्षण का पूरा ध्यान रखा गया है|
- स्कूल में जल की व्यवस्था अच्छे से की गई है|
- स्कूल में बच्चों की कक्षाएं भी साफ-सुथरी है |
- स्कूल में बच्चों को समय भोजन भी दिया जाता है|
- स्कूल में लड़के और लकड़ियां दोनों की संख्या बराबर है|
- बच्चों को किताबें और वर्दी भी निशुल्क दी जाती है|
- शौचालयों की स्थिति भी ठीक है|
5 स्कूलों की बहुत दयनीय है :
- शौचालयों की स्थिति दयनीय पायी गयी । सफाई पर ध्यान देने की ज़रूरत है । छात्रों व छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण करना होगा । जल प्रबंध पर भी ध्यान देना होगा ।
- स्कूल में कक्षा में बैठने और रोशनी का अच्छे से कोई प्रबंध नहीं है|
- कुल में खेल का मैदान की कमी है , बच्चे कोई भी खेल-कूद के बहार नहीं निकलते | प्रार्थना भी कक्षा के अंदर ही करते है|
- स्कूल में छात्रों की संख्या भी कम पाई गई है | लड़कियाँ तो बहुत कम है|
हमें इन स्कूलों की और ध्यान देने की जरूरत है|
Similar questions
Hindi,
8 months ago
Computer Science,
8 months ago
Physics,
1 year ago
English,
1 year ago
Math,
1 year ago