Hindi, asked by ramsnehi85258096340, 7 months ago

अपने आसपास के किसी स्थल का वर्णन अपने शब्दों में करो

Answers

Answered by abhinavbsf
3

Answer:-

01 नवंबर, 2020

विषय : ऐतिहासिक यात्रा का वर्णन

प्रिय मित्र स्नेहा,

सस्नेह नमस्कार।

पिछले पत्र में तुमने मुझसे पूछा था कि इस बार गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई थीं। उसी के संदर्भ में मैं यह पत्र लिख रहा हूँ। मित्र, गर्मी की छुट्टियाँ प्रारंभ होने के दो दिन बाद ही हम कुछ ऐतिहासिक स्थलों को देखने के लिए गए। शुरू में आगरे का  प्रसिद्ध ताजमहल देखा। फिर वहाँ से हमें ट्रेन द्वारा राजस्थान के ऐतिहासिक स्थलों को देखने गए। वहाँ उदयपुर, जयपुर एवं चित्तौड़गढ़ आदि के प्रसिद्ध किले तथा अन्य स्थल देखे। उन्हें देखकर हमें बहुत आनंद का अनुभव हुआ। आशा है, तुम भी वहाँ के स्थलों को देखकर ज्ञानार्जन करोगे।

तुम्हारी मित्र

अदिति

according to this answer, you can make another question very easily.

thank you.

Similar questions