अपने आसपास तुम किसे ‘साथी ‘ मानते हो और क्यों ? इससे मिलते-जुलते कुछ और शब्द खोज कर लिखो।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘साथी हाथ बढ़ाना’
Answers
Answered by
95
‘साथी हाथ बढ़ाना’ साहिर लुधियानवी द्वारा लिखा एक उत्साहवर्धक गीत है। साहिर लुधियानवी कहते हैं कि व्यक्ति को मिलजुल कर काम करना चाहिए। एक व्यक्ति काम करने से थक सकता है किंतु यदि मिलजुल कर काम किया जाए तो काम जल्दी हो जाता है और वह कठिन से कठिन कार्य को भी सरलता से कर सकता है। मनुष्य अपने परिश्रम के बल पर अपना भाग्य बदल सकता है।
उत्तर :-
मैं अपने माता-पिता, भाई-बहन, मित्रों ,रिश्तेदारों, शिक्षक ,पड़ोसी सभी को अपने साथी मानता हूं क्योंकि यह सब हमेशा किसी न किसी रुप में मेरा सहयोग करते हैं।वह मेरे हर सुख दुख में मेरा साथ देते है। वह हमेशा मेरी भलाई की बातें करते है।
साथी शब्द से मिलते जुलते शब्द है - मित्र, दोस्त , सखा, संगी , सहचर, सहयोगी, हितैषी, शुभचिंतक, सहायक आदि।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :-
मैं अपने माता-पिता, भाई-बहन, मित्रों ,रिश्तेदारों, शिक्षक ,पड़ोसी सभी को अपने साथी मानता हूं क्योंकि यह सब हमेशा किसी न किसी रुप में मेरा सहयोग करते हैं।वह मेरे हर सुख दुख में मेरा साथ देते है। वह हमेशा मेरी भलाई की बातें करते है।
साथी शब्द से मिलते जुलते शब्द है - मित्र, दोस्त , सखा, संगी , सहचर, सहयोगी, हितैषी, शुभचिंतक, सहायक आदि।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
21
i say that all neighbours and my family members are my friends only because they help me in every problem
Similar questions