Hindi, asked by sk1037580, 5 months ago

अपने आसपास या विद्यालय में घटी ऐसी घटना का उल्लेख लगभग 80 या 100 शब्दों में कीजिए जिसमें किसी ने या अपने किसी की निस्वार्थ भावना से मदद की हो​

Answers

Answered by BrainlyHeartbeat1234
5834

घटना वृतां:

हमारे जवाहर नवोदय विद्यालय में एक बार स्कूल के भोजनालय मे गैस सिलेंडर लीक हो गया था जिसके कारण स्कूल में अफरा- तफरी मच गई । लोगों में सहसा डर की भावना उत्पन्न होने लगी।सभी बच्चे और भोजनालय के कर्मचारी काफी ज्यादा डर गए थे। कुछ बच्चे के शरीर में \sf{CO_2}के गैस चले जाने से उनकी हालत और भी बिगड़ने लगी। परिस्थिति गंभीर होने के कारण हम ғɪʀᴇ ᴄᴏɴᴛʀᴏʟʟɪɴɢ ᴅᴇᴘᴀʀᴛᴍᴇɴᴛ को भी ना बुला पाए जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटना को नियंत्रित किया जा सकें।तभी हमारे भोजनालय के मुख्य गुरु अर्थात् भोजनालय के अध्यक्ष किसी तरह से उस गैस सिलेंडर को फटने से बचाया और उसे बंद कर दिये जिसमें वो भी थोड़ा घायल हो गए फिर बाद मे उनको पूरे स्कूल के तरफ से उनको सम्मानित किया गया। यह हमारे विद्यालय और देश के लिए बड़े गर्व की बात है कि यहां ऐसे लोग भी वास करते है जो निस्वार्थ भाव से सदैव सेवा करने के लिए तत्पर रहते है।

Similar questions