अपने अपने मौसम की अपनी अपनी बाते होती है अपको कौन सा मौसम जयादा पसंद है अौर कयो ?इस विषय पर पंकितयॉ लिखिए
Answers
अलग-अलग मौसमों की अपनी अपनी बात होती है। प्रत्येक मौसम की अपनी विशेषता होती है। सर्दी के मौसम में धूप में बैठना अच्छा लगता है। उन दिनों तिल के लड्डू ,मूंगफली की पट्टी ,मक्की की रोटी ,सरसों का साग, चाय तथा गुड़ अच्छा लगता है। सर्दी में आग के पास बैठना ,छोटे बड़े सबको अच्छा लगता है। गर्मी के मौसम में लू चलती है। उन दिनों में सब को ठंडी ठंडी चीजें खाना अच्छा लगता है। कुल्फी ,लस्सी, खसखस की ठंडाई ,आम का पन्ना शरीर की गर्मी को कम करता है तथा शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखता है । इन दिनों आम ,खरबूजा ,तरबूज ,लीची और जामुन मिलते हैं। आम फलों का राजा है। यह छोटे बड़े सभी का मनपसंद फल है। गर्मी में यह भी खूब मिलता है। बरसात के दिनों में चारों और हरियाली छा जाती है। मौसम सुहाना हो जाता है। किसान खेतों में काम करना शुरू कर देते हैं। गर्मी के बाद की बारिश बच्चों को बहुत अच्छी लगती है। उन्हें बारिश में भीगना अच्छा लगता है। बहते हुए पानी में कागज की नाव बना कर छोड़ना पसंद आता है। इन दिनों में पकौड़े ,समोसे आदि खाना अच्छा लगता है ,इसलिए लेखक ने कहा है कि प्रत्येक मौसम की अपनी अपनी बातें होती है और अपना अपना आनंद होता है।