Economy, asked by sunilsagar1322, 5 months ago

बजट की विशेषताओं को लिखिए (कोई चार)।​

Answers

Answered by kaushiknitish81
1

Answer:

रीन स्टोर्म के शब्दों में, “बजट एक लेख पत्र है जिसमें सरकारी आय और व्यय की एक प्रारम्भिक अनुमोदित योजना रहती है। जी. गीज के अनुसार, “बजट सम्पूर्ण सरकारी प्राप्तियों तथा खर्चों का एक पूर्वानुमान तथा अनुमान है और कुछ प्राप्तियों का संग्रह करने तथा कुछ खर्चों को करने का एक आदेश अथवा प्राधिकरण है।”

संविधान के अनुछेद (Artical) 112 के अनुसार, राष्ट्रपति प्रत्येक वित्तीय वर्ष के दौरान ,संसद के दोनों सदनों के समक्ष वार्षिक वित्तीय विवरण रखवाते है, जिसमे सरकार के गत वर्ष के आय/प्राप्तियों व व्ययों का ब्योरा होता है.

बजट मे अनुमानित मुख्य रूप से दो मदों को लिखा जाता है –

भारत सरकार की संचित निधि पर लगे व्यय.

सरकार की संचित निधि के लिये किये जाने वाले अन्य व्ययों की भरपाई के लिये अपेक्षित राशि.

इसके आलावा अन्य तथा राजस्व व्ययों का विवरण बजट मे देना होता है.

Similar questions