Hindi, asked by prashastiverma, 1 year ago

अपने अपने महत्व को लेकर बस और रेलगाड़ी की बातचीत पर आधारित कोई पांच संवाद लिखें ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

अपने अपने महत्व को लेकर बस और रेलगाड़ी की बातचीत पर आधारित कोई पांच संवाद लिखें ​

बस : कैसे हो रेलगाड़ी आज कल ?

रेलगाड़ी:  बस ठीक हूँ तुम बताओ आज कल कैसे दिन कट रहे है |

बस : आज कल तो आराम ही आराम है , लॉकडाउन के चलते समय में बहुत  दिनों से एक ही जगह में खड़े है|

रेलगाड़ी: मेरा भी यही हाल है बहुत मैं भी ऐसे ही अपनी जगह पर हूँ |

बस : मुझे बहुत अफ़सोस हो रहा है , आज के समय में मैं किसी की मदद नहीं कर पा रही हूँ |

रेलगाड़ी: यह तो सत्य है ,आज का समय ही ऐसा है , मुझे इस बात की ख़ुशी में मेरा उपयोग क्वारंटाइन सेंटर के लिए रहे है और जिस में मरीजों को रखा जा रहा है|

बस : यह बहुत अच्छी बात है , जल्दी से यह बीमारी खत्म हो जाए |

रेलगाड़ी: मेरी बहु यही दुआ है , की जल्दी से यह एब खत्म हो जाए और फिर से हम अपने सवारियों से मिले उन्हें अपनी सेवाएँ प्रदान करें |

बस : इस बीमारी के चलते हुए कोई हमारे पास नहीं आ रहा है| सब ने दूरी बनाई हुई है|

रेलगाड़ी: कोई बात नहीं यह दूरी भी मनुष्य की सुरक्षा के लिए है , जल्दी सब ठीक हो जाएगा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2383678

Samvaad between two trees in hindi

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/11119157

वृक्ष और पंछी के बीच का संवाद लिखो।​

Similar questions