अपनी अस्वस्थ नानी को प्यार भरा पत्र लिखकर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए पत्र लिखिए
Answers
अस्वस्थ नानी जी को पत्र
08.06.2020
मेरी प्रिय नानी,
प्रणाम, आशा करता हूँ कि आपकी सेहत अब बेहतर होगी। मुझे जब से पता चला है कि आपको गठिया हो गया है तब से मैं आपकी सेहत को लेकर बहुत चिंतित रहता हूँ। मुझे याद है अपना बचपन जब हम गर्मियों की छुट्टियों में आपके पास जाया करते थे और बहुत मजे करते थे। आपके हाथों का बना हुआ सरसों का साग और मक्की की रोटी का स्वाद में अब भी महसूस करता हूँ। यहाँ शहर में तो बस सब कुछ मिलावटी ही मिलता है और गाँव जैसा माहौल यहाँ कहाँ। नानी आपको याद है जब आप गाय का दूध निकालने जाते थे तो में भी आपके साथ जाता था और आप मुझे दूध निकालना सीखते थे। मेरा बहुत मन करता है कि में आप को देखने गाँव आऊँ लेकिन इस कोरोना महामारी के कारण, अभी आ भी नहीं सकता। नानी आप अपना ध्यान रखना और मैंने जो तुलसी का पौधा घर के पीछे लगाया था, रोजोना उस के दो पत्ते आप पानी के साथ खा लिया करो इससे आपकी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ेगी जो इस समय बहुत ज़रूरी है। नानी जी, गठिए के इलाज के लिए दी हुई दवाइयाँ नियमानुसार खाते रहना और थोड़ा व्यायाम भी किया कीजिये, उससे यह बीमारी जल्द ठीक हो जाएगी। मैं सब समान्य होते ही आपके पास आऊँगा। अपना ध्यान रखना ।
आपका वही नन्हा सा,
सचिन
स्वदेश कुमारी
गाँव बाछी, तहसील -अंबोटा जिला ऊना-175201
हिमाचल प्रदेश