अपने अध्यापक को पत्र लिखकर बताइए कि उनकी शिक्षा किस पृकार आपके जीवन मे पग-पग काम आ रही है/
Answers
अपने अध्यापक को पत्र लिखकर बताइए कि उनकी शिक्षा किस प्रकार आपके जीवन मे पग-पग काम आ रही है|
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल ,
न्यू शिमला ,171002
हिमाचल प्रदेश |
प्रिय अजित सर ,
नमस्कार सर| आशा करता हूँ आप ठीक होगे | शायद आप मुझे पहचान न पाओ | मैं आपको अपना परिचय देता हूँ | मेरा आपका छात्र रजत हूँ| आपने मुझे 6 कक्षा से 12 कक्षा तक गणित पढ़ाया है| आप मेरे स्कूल सबसे प्रिय शिक्षक रहे हो और अभी तक हो , हमेशा रहोगे |
आज यह पत्र मैं यह बताने के लिए लिख रहा हूँ ,आपके द्वारा दी गई शिक्षा मुझे आज तक काम आती है और मैं कभी भूल नहीं सीखता जो आपने सिखाया मुझे | पढ़ाई के के साथ-साथ आपने बहुत कुछ सिखाया वह भी मुझे आज तक मुश्किल सफर में काम आता है| मैं आप धन्यवाद करना चाहता हूँ ,आज मैं जो भी कुछ हूँ आपकी वजह से हूँ| सर आपको जान कर ख़ुशी होगी आज मैं भी गणित का शिक्षक बन गया हूँ| सर आपके पत्र का इंतजार करूंगा |
धन्यवाद |
आपका छात्र ,
रजत|
हाउस no 23
सेक्टर 43
चंडीगढ़|