अपने बैंक प्रबंधक को पत्र लिखकर अपने आधार कार्ड जोड़ने का अनुरोध करें
Answers
Answer:
Write a letter to Bank Manager to link Aadhaar Card to your bank account. महोदय , आपसे सविनय निवेदन है कि मैं रजनीश कुमार आपके शाखा का पिछले १५ वर्षों से ग्राहक हूँ व मेरा बचत खाता संख्या -४५७८९५६४ है. पिछले वर्ष KYC के रूप आधार कार्ड माँगा जा रहा था ,लेकिन उस समय आधार कार्ड न होने के कारण मैं जमा नहीं करा पाया
Explanation:
कोरेगांव पार्क,
पुणे ।
दिनांक - 22 दिसंबर 2020।
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
पुणे ।
विषय :- बैंक खाते के साथ आधार कार्ड जोड़ने के हेतू (बैंक खाते के साथ आधार कार्ड लिंक करवाने हेतू)।
महोदय/महोदया,
मैं ऋत्विज खुराना आप की शाखा में खाताधारक (खाता क्रमांक - 00012345678) हूं। समय पहले KYC के लिए आधार कार्ड की मांग आपके बैंक द्वारा की गई थी। लेकिन कुछ समस्या आने के कारण आधार कार्ड की उपलब्धि में कठिनाइयां निर्माण हो गई इसी कारणवश में आधार कार्ड ना जमा कर पाया। किंतु अभी मेरे पास आधार कार्ड उपलब्ध है।
अतः श्रीमान आपसे सविनय निवेदन है कि, मेरे खाता के साथ आधार कार्ड नंबर जोड़ दें ,इसी की प्रतिलिपि (आधार कार्ड प्रतिलिपि) स्वप्रमाणित करके जमा कर रहा हूं।
आशा है आप त्वरित कार्रवाई करेंगे।
मेरा पूरा नाम तथा खाता क्रमांक इत्यादि की जानकारी निम्नलिखित है:
पूरा नाम - ऋत्विज खुराना
खाता क्रमांक - A/C No.- 00012345678
भ्रमणध्वनी (Mobile) - 98609XXXXX
E-mail - [email protected]
सधन्यवाद,
भवदीय,
ऋत्विज खुराना।