Hindi, asked by 25arshad2011, 8 months ago

अपने भाई को जनम दिन की मुबारकबाद देने के लिए पत्र लिखो -

Answers

Answered by moosakhn1984
1

many many many many many many Many many return of the day

Answered by bhartijha41p8wy2m
1

Answer:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक: 24 दिसंबर 20XX

प्रिय Pratyush

सस्नेह आशीर्वाद।

28 दिसंबर को तुम्हारा बारहवाँ जन्मदिन है। एक अत्यावश्यक कार्य के कारण इस वर्ष मैं इस शुभ अवसर पर उपस्थित नहीं हो सकूंगा। मुझे 25 दिसंबर को कार्यालय के काम से ग्वालियर जाना है। वहाँ से वापसी का टिकट 29 दिसंबर का है। आशा है, तुम मेरी विवशता समझोगे। मैं तुम्हें अपनी ओर से तथा तुम्हारी भाभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूँ।

मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह तुम्हें स्वस्थ रखें तथा सुखद जीवन व दीर्घायु प्रदान करे। मम्मी तथा पापा को हमारा सादर प्रणाम कहना।

तुम्हारा प्रिय भाई ,

वैभव सिह।

Similar questions