Hindi, asked by pooja16101979, 1 year ago

अपने भाई या बहन के साथ संवाद स्थापित करते हुए दशहरा व नवरात्र के अवसर पर बाजारों में बढ़ती हुई रौनक पर संवाद लिखिए।

Answers

Answered by AbsorbingMan
2

चाँद - कैसे हो अनुज ?

अनुज - ठीक हूँ भैया !

चाँद - दशहरे की तैयारी कैसी चल रही है ?

अनुज - कुछ खास नहीं भैया ।जैसे बाकि है वैसे ही ।

चाँद - तुम्हे पता है दशहरा बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है ।इस दिन रावण दहन होता है , मेला तोह लग भी गया ।

अनुज - भैया में तोह छोटा हूँ मेला कैसी देखु गा ।

चाँद - तुम शाम को मेरे साथ चलना हम झूले झूले गे ,त्रिशूल तथा धनुष-बाण खरीदेंगे ,मिठाइयाँ खायगे और मज़े करे गे ।

अनुज - सच भैया , मैं मेले में जाऊ गा ।

चाँद - हाँ जाओ गे , पर अब जा कर स्कूल का काम  कर लो ।

Similar questions