Hindi, asked by SilcharCharama, 5 hours ago

अपने भाई या बहन की शादी में जाने के लिए प्रधानाचार्य को 3 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए ।

Answers

Answered by riyagour116
1

Explanation:

सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 14 फरवरी 2018 को होना निश्चित हुआ है। बारात यहाँ से मुंबई जाएगी। इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः 12 फरवरी से 16 फरवरीकाश देकर कृतार्थ करें।

Answered by smanmeet718
4

Answer:

सेवा में,

प्राचार्य महोदय,

विद्यालय का नाम,

पूरा पता, जिला

दिनांक- DD-MM-YYYY

विषय- बहन के विवाह हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

आदरणीय सर / मैडम,

मेरा नाम (अपना नाम) हैं । मैं आपके विद्यालय में कक्षा (कक्षा नाम) में पढ़ता हूं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी बड़ी बहन का विवाह (दिनांक ) इस तारीख को आयोजित किया हैं । इस विवाह समारोह की तैयारी करने के लिए मेरे परिवार को मेरी जरूरत है क्योंकि घर में बहुत काम हैं । इस वजह से मैं अगले संख्या-दिन तक विद्यालय नहीं आ पाऊंगा।

अतः मैं आपसे नंबर निवेदन करता हूं कि मुझे (दिनांक ) इस तारीख से (दिनांक ) तारीख तक छुट्टी दिया जाए इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा‌‌ ‌।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

(अपना पूरा नाम)

कक्षा – ( )

रोल नंबर

Similar questions