Hindi, asked by shubham9325, 21 hours ago

अपनी बहन को कंप्यूटर शिक्षबण के बारे में बताते हुए पत्र लिखो​

Answers

Answered by SurajBrainlyStarz
3

Answer:

प्रिय बहन ,

सदैव खुश रहो |

मैं यहाँ कुचल पूर्वक हूँ और आशा रखता हूँ की आप सभी भी कुशल होंगे | आज मुझे माता जी का पत्र मिला जिससे घर के समाचार पता चला और साथ ही ये भी पता चला की आपकी तबियत नाजुक रहती है | आपके शरीर के अलग अलग हिस्सों में दर्द होता है | आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिये |

स्वास्थ्य अच्छा रहता है तो जीवन सिख पूर्वक व्यतीत होता है |इसलिए आप योगासन किया करे भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में व्यस्तता के कारण हम अपने स्वास्थ्य की तरफ ध्यान ही नहीं दे पा रहे है | योग के माध्यम से हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते है | अगर योग नियमित रूप से किया जाये तो शरीर में होने वाले दर्द से निजात पाई जा सकती है | मैंने हाल ही में योग करना शुरू किया है और मुझे इससे बहुत ही आराम है मैं योग की वजह से तरोताज़ा महसूस करता हूँ , और ये शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है | आपके लिए योगासन एक अच्छा उपचार सिद्ध होगा |

आशा करता हूँ आप मेरी सलाह को मानेगी और योगासन को अपने जीवन में स्थान देंगी | मुझे पूर्ण विश्वास है की आप जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो जाएगी | माता - पिता को सादर प्रणाम |

आपका प्यारा भाई

आकाश गुप्ता

Answered by ՏʍɑɾեíҽƓմɾƖ
2

Answer:

सेवा में

प्रधानाचार्य

क ख ग विद्यालय

दिल्ली।

विषय – अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की आठवीं कक्षा का छात्र हैं। कल विद्यालय से आते ही मुझे बुखार आ गया, जो रात तक और बढ़ गया। डॉक्टर ने मुझे चार दिन तक चलने फिरने से मना किया है। अतः मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। कृपया मुझे 5-11…… से 9-11…… तक का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

ओजस्व

कक्षा-आठ ‘ब’

तिथि-4-11-20XX

Similar questions