अपनी बहन के विवाह के लिए मित्र को पत्र लिखकर निमंत्रित कीजिए।
Answers
Answered by
12
Answer:
परीक्षा भवन
१२\४५
करोल बाग
दिल्ली
भारत।
दिनांक- २५ अक्तूबर, २०१९
प्रिय मित्र,
तुम कैसी हो? मैं यहाँ सकुशल हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी सकुशल होगी। बहुत दिन हो गए तुमसे बात नहीं हुई। जैसा कि तुम जानती ही हो कि मेरी बहन कोमल की पिछले ही साल पढाई खत्म हुई है। इसी साल उसका विवाह तय हुआ है। लड़के वाले गोरख़पुर के रेहने वाले हैं।बारात दिल्ली आएगी। शादी की तारीख़ २६ मार्च, २०२० की रखी गई है।
शादी की प्रक्रिया कुछ ऐसी होगी:
जगह: कन्नौट प्लेस, दिल्ली
समय: ७:00 से ११:०० (रात में)
मैं तुमहारा ईंतेज़ार करूँगी। बड़ों को प्रणाम व छोटों को ढेर सारा प्यार।
तुमहारी मित्र,
ए बी सी
Similar questions