Hindi, asked by karyatiVadhar9410, 11 months ago

पारिवारिक पत्रों की मुख्य विशेषता क्या होती हैं?

Answers

Answered by yuvraj309644
4

Answer:

पारिभाषिक शब्दावली या परिभाषा कोश, "ग्लासरी" (glossary) का प्रतिशब्द है। "ग्लासरी" मूलत: "ग्लॉस" शब्द से बना है। "ग्लॉस" ग्रीक भाषा का glossa है जिसका प्रारंभिक अर्थ "वाणी" था। बाद में यह "भाषा" या "बोली" का वाचक हो गया। आगे चलकर इसमें और भी अर्थपरिवर्तन हुए और इसका प्रयोग किसी भी प्रकार के शब्द (पारिभाषिक, सामान्य, क्षेत्रीय, प्राचीन, अप्रचलित आदि) के लिए होने लगा। ऐसे शब्दों का संग्रह ही "ग्लॉसरी" या "परिभाषा कोश" है।

Answered by Priatouri
2

पारिवारिक पत्रों की विशेषताएँ निम्नलिखित होती हैं|

Explanation:

पारिवारिक पत्रों की विशेषताएँ निम्नलिखित होती हैं:  

  • पारिवारिक पत्रों में हम अपने परिवार के लोगों को पत्र के जरिए अपने जीवन में घटित हो रही घटनाओं के बारे में बता सकते हैं।
  • पारिवारिक पत्रों की विशेषता यह होती है कि उन्हें हमारे परिवार के लोग ही पढ़ते हैं और वह हमारी हर परिस्थिति में हमारा साथ देने का वादा करते हैं।
  • पारिवारिक पत्रों में हम अपने से दूर रहने वाले अपने परिवार के लोगों की कुशलता का समाचार भी ले सकते हैं।
  • पत्र परिवार से दूर रह रहे परिवार के सदस्यों से संबंध मजबूत करने का एक बहुत महत्वपूर्ण माध्यम है।

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions