अपनी बहन के विवाह के विवाह के संदर्भ में ई-मेल लिखिए-
Answers
बहन के विवाह के संदर्भ में ई-मेल
मेरे प्रिय मित्र सुरेश
आशा करता हूँ कि तुम अपने परिवार के संग अपने घर पर ठीक से होंगे। मित्र, तुम्हें जानकार खुशी होगी कि मेरी छोटी बहन की शादी अगले महीने की 10 तारीख को रखी गयी है। हमने लड़के के पिताजी से शादी थोड़े समय बाद करने के लिए निवेदन किया था क्योंकि कोरोना की वजह से शादी का समारोह बड़ा नहीं कर सकते और हमारी भी तमन्ना थी कि हम अपनी छोटी बहन की शादी धूमधाम से करें लेकिन उन्होने कहा है कि यह बीमारी पता नहीं कब खत्म होगी इसलिए शादी अभी कर लेते हैं । इसलिए अब शादी 10 तारीख को हो रही है क्योंकि रिश्ता बहुत अच्छा है और लड़का भी बड़ी कंपनी में इंजीनियर है। भाई मुझे पता है कि तुम इस खबर से बहुत खुश हुए होंगे क्योंकि तुम भी तो छुटकी को अपनी सगी बहन की तरह ही मानते हो। मित्र, अब सरकार के नियमानुसार शादी समारोह में केवल 50 लोग ही इकट्ठे हो सकते हैं और तुम्हें पता है हमारी रिश्तेदारी कितनी बड़ी है और उनको तो बुलाना ही पड़ेगा। मित्र, माफी चाहता हूँ क्योंकि तुम्हें मैं शादी का निमंत्रण नहीं दे पा रहा हूँ क्योंकि हमारे रिश्तेदार ही 50 हो गए हैं। मुझे पता है कि तुम भी इस परिस्थिति से भली भांति परिचित हो और तुम इस बात का बिलकुल भी बुरा नहीं मानोगे। छुटकी को तुम्हारे प्यार और आशीर्वाद की बहुत जरूरत है और आशा करता हूँ तुम्हारा आशीर्वाद सदा उस पर बना रहेगा। छुटकी के ससुराल करनाल में हैं और मैं तुम्हें उसका पता भेज दूँगा। तुम उससे जरूर शादी के बाद मिलकर आना क्योंकि पानीपत से करनाल दूर नहीं है। बाकी सब ठीक है। तुम्हारी कमी शादी में बहुत खलेगी लेकिन क्या करें अभी हम सब इस परिस्थिति के आगे मजबूर हैं । अपना ध्यान रखना।
तुम्हारा मित्र,
रमेश खुराना
खलिनी, शिमला
Answer:
above ans is right soo truee