Hindi, asked by devishantaraj1982, 1 month ago

अपनी बहन के विवाह में शामिल होने के लिए अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र संस्कृत में​

Answers

Answered by sandeshvt33
2

Answer:

महोदय, निवेदन यह है कि 11 नवंबर को मेरी बड़ी बहन का विवाह है। ... मैं 8-11-08 से 12-11-08 | तक अवकाश चाहता हूँ, ताकि अपनी बहन के विवाह के कामका में मैं भी कुछ हाथ बँटा सकूँ और विवाह के उत्सव का आनंद उठा सकू। से प्रार्थना है कि आप मुझे 5 दिन का अवकाश देने की कृपा और मेरी बहन के विवाह में आप भी अवश्य आइएगा।

Answered by manshisingh79156
2

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

गांधी शिक्षण भवन स्कूल,

मुंबई जेड४०००४९,

विषय – बहन के विवाह हेतु 5 दिन की छटटी के लिए प्रार्थना-पत्र।

महोदय,

निवेदन यह है कि 11 नवंबर को मेरी बड़ी बहन का विवाह है। इस हेतु मुझे 5 दिन की छुट्टी चाहिए। मैं 8-11-08 से 12-11-08 | तक अवकाश चाहता हूँ, ताकि अपनी बहन के विवाह के कामका में मैं भी कुछ हाथ बँटा सकूँ और विवाह के उत्सव का आनंद उठा सकू।

से प्रार्थना है कि आप मुझे 5 दिन का अवकाश देने की कृपा और मेरी बहन के विवाह में आप भी अवश्य आइएगा। मझे बड़ी प्रसन्नता होगी।

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

उमेश चंद्र कक्षा-दसवीं ‘क‘।

दिनांक ………

Similar questions