अपने बड़े भाई या बहन की शादी में आपको गांव जाने के लिए 1 सप्ताह की छुट्टी चाहिए इसलिए प्राचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखे
Answers
Explanation:
प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए।
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
नगर निगम प्राथमिक स्कूल,
लक्शी नगर, दिल्ली-110092
विषय:- बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 14 फरवरी 2018 को होना निश्चित हुआ है। बारात यहाँ से मुंबई जाएगी। इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः 12 फरवरी से 16 फरवरीकाश देकर कृतार्थ करें। कृपा के लिए आभारी हूँ।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य सुमनलता
क.ख.ग.
कक्षा 12
दिनांक : फरवरी 2018
Answer:
रामकृष्ण आश्रम रोड़
बसवनगुड़ी
बेंगलूरु।
दिनांकः 25 जनवरी 2022
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य
सरकारी महाविद्यालय
बेंगलूरु।
मान्यवर महोदय,
विषय : चार दिन की छुट्टी प्रदान करने के संबंध में आवेदन पत्र। – सविनय निवेदन है कि दिनांक 20 जून को मेरी बहन की शादी है। मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर पर शादी की तैयारियों में मदद करने एवं विवाह में उपस्थित रहने के लिए चार दिनों के अवकाश की जरूरत है। अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मुझे 18 जून से 21 जून तक छुट्टी प्रदान करने का कष्ट करें।
आपकी अति कृपा होगी।