अपनी बड़ी बहन के विवाह की तैयारियां संबंधी जानकारी देते हुए saheli को एक पत्र लिखिए
Answers
जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरी बहन सीमा का विवाह 20 मार्च 2017 को होना निश्चित हुआ है, इस पत्र के साथ ही निमंत्रण पत्र भी भेज रहा हूँ। अगर आप यहाँ आओगे ल तो मुझे अत्यन्त खुशी का अनुभव होगा । यदि इस मांगलिक अवसर पर तुम अपने माता-पिता के साथ पधार कर उत्सव की शोभा बढ़ाओगे, तो हम सब को बहुत खुशी होगी।
Hope It Would Help U
Answer:
Concept:
पत्र लेखन एक ऐसा कौशल है जो दो लोगों या व्यवसायियों को कार्यों को पूरा करने या सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए एक दूसरे के साथ भारी दूरी पर संवाद करने की अनुमति देता है।
Find:
अपनी बड़ी बहन के विवाह की तैयारियां संबंधी जानकारी देते हुए saheli को एक पत्र लिखिए
Given:
अपनी बड़ी बहन के विवाह की तैयारियां संबंधी जानकारी देते हुए saheli को एक पत्र लिखिए
Explanation:
पत्र
गुलमोहर कॉलोनी
नगर
भोपाल
प्रिय सहेली रानू
तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर ख़ुशी हुई कि अब छुट्टियां खत्म हो गई हैं और मोहनअब पढ़ाई की ओर बढ़ रहा है। मै इस बार गर्मियों की छुट्टियों में तेरे घर पर नहीं आ सका इसका मुझे बहुत दुःख है। इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें कहना चाहता हु किदीदी की शादी पक्की हो गई है और उसकी तयारी जोरो शोरो से चल रही है, और मैंने अपने कपड़ें भी तैयार करवा लिए है।
दादा दादी गांव में रहतें हैं। मुझे गांव में जाना बहुत पसंद है। कई सालों बाद गांव को देखकर दिल खुश होने लगा। गांव वातावरण बहुत प्यारा है। गांव में रहकर मैने खूब हरी सब्जियां खाईं और नदी में नाहया। में इस बार अपने दादा, दादी को लेने खुद ही जाउंगी शादी के लिए क्युकी उनका आशीर्वाद भी जरुरी है, सहेली बस तुम जल्दी से तयारी शुरू कर दो शादी में आने की शादी नवंबर 21 को है।
तेरी प्रिय सहेली
अनुरिमा
अधिक जानें
https://brainly.in/question/51807384
https://brainly.in/question/51879926
#SPJ5