Hindi, asked by Veronika12, 16 days ago

अपने चचेरे भाई के विवाह में शामिल होने के लिए अवकाश लेने के संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए और उसकी फोटो अपलोड कीजिए I
;-; help needed ;-;

Answers

Answered by anuradhasugan
6

Explanation:

सेवा में,

मुख्याध्यापक,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,

नई दिल्ली।

विषय:चचेरे भाई के विवाह में शामिल होने के लिए।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है में आपके विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे बड़े भाई का शुभ विवाह 5जनवरी को है। बारात कानपुर से जायेगी। बारात में मेरे सभी घरवाले जायेंगे। उसमें मेरा जाना भी जरुरी है। इस कारण मैं 4 दिन तक स्कूल नहीं आ पाउँगा। इसलिए मुझे 5 जनवरी से 8 जनवरी तक का अवकाश देने की कृपा करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

मोहन अत्री,

कक्षा 9वीं,

रोल नम्बर 19

तिथि: 5 जनवरी 2018

Answered by kundlikkhedekar
1

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

( संस्था का नाम , जहां पत्र भेज रहे हो )

( शहर का नाम )

विषय : दो दिन के अवकाश हेतु।

आदरणीय महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मेरे बड़े भाई की शादी होने जा रही है। इस हेतु श्रीमान से प्रार्थना है कि शादी में शामिल होने के लिए मुझे दो दिन की छुट्टी चाहिए। मैं इन दिनों विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकूँगा।

अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि मुझे पाँच दिनों की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

( नाम )

( कक्षा )

( अनुक्रमांक )

2023 format

Hope It's helpful for u ...

Similar questions