अपने चचेरे भाई के विवाह में शामिल होने के लिए अवकाश लेने के संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए और उसकी फोटो अपलोड कीजिए I
;-; help needed ;-;
Answers
Explanation:
सेवा में,
मुख्याध्यापक,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,
नई दिल्ली।
विषय:चचेरे भाई के विवाह में शामिल होने के लिए।
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है में आपके विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे बड़े भाई का शुभ विवाह 5जनवरी को है। बारात कानपुर से जायेगी। बारात में मेरे सभी घरवाले जायेंगे। उसमें मेरा जाना भी जरुरी है। इस कारण मैं 4 दिन तक स्कूल नहीं आ पाउँगा। इसलिए मुझे 5 जनवरी से 8 जनवरी तक का अवकाश देने की कृपा करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
मोहन अत्री,
कक्षा 9वीं,
रोल नम्बर 19
तिथि: 5 जनवरी 2018
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
( संस्था का नाम , जहां पत्र भेज रहे हो )
( शहर का नाम )
विषय : दो दिन के अवकाश हेतु।
आदरणीय महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मेरे बड़े भाई की शादी होने जा रही है। इस हेतु श्रीमान से प्रार्थना है कि शादी में शामिल होने के लिए मुझे दो दिन की छुट्टी चाहिए। मैं इन दिनों विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकूँगा।
अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि मुझे पाँच दिनों की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
( नाम )
( कक्षा )
( अनुक्रमांक )