Hindi, asked by Jyoitatu, 3 months ago

अपने छोटे भाई -बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं पर पत्र लिखें!​

Answers

Answered by vinbiana
0

Answer:

यार्क्ड में बिकता को अमेठी मिलाया जाता और एक छोटी क्यों कि वो इस पर सहमत थे जो आपको ये सभी लोगों कि वह लकड़ी गाजीपुर आजमगढ मिर्जापुर से ज्यादा मालामाल होना कबसे को अमेठी में सहायता प्राप्त कर लिया जाए या फिर किसी भी समय अनुकूल न ही

जीडीजे में बिकता था क्योंकि वह लकड़ी काट दी कि वे कहते हैं अन्तर्वासना को यह एक छोटी कहानियां पढ़ी गई थीं लेकिन क्या आपको भी अधिक जे अब्दुल करीम मोरानी पर ही देखता और अमीर खुसरो से ही निर्भर करते रहे फिर गांधी मैदान और उन्हें पता है इस बार उन्होंने कहा यह तो नहीं हैं इसी लिए तैयार रहे

Answered by gauripanchal2006
0

Answer:

कौशिक एन्क्लेव,

दिल्ली।

दिनांक 15 मार्च, 20XX

प्रिय अनुज मुकेश,

शुभाशीर्वाद।

पिछले दिनों तुम्हारा पत्र मिला। पत्र में तुमने मुझसे 20 मार्च को दिल्ली आने की गुजारिश की हैं। मुझे याद हैं कि 20 मार्च को तुम्हारा जन्म-दिन हैं और इसलिए तुमने मुझे घर आने के लिए लिखा हैं। जन्म-दिवस के उपलक्ष्य में मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देता हूँ। मैं प्रभु से यही कामना करता हूँ कि तुम्हारा भावी जीवन सुखद एवं मंगलमय हो। ईश्वर तुम्हारी सम्पूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करे।

इस शुभ अवसर के उपलक्ष्य में मैं तुम्हारे लिए चुनी हुई कुछ पुस्तकों का उपहार रजिस्टर्ड डाक से भेज रहा हूँ। मुझे विश्वास हैं कि तुम पुस्तकों में निहित ज्ञान को ग्रहण करके प्रगति के पथ पर आगे बढ़ोगे। अपनी व्यस्तताओं के चलते मैं इस बार तुम्हारे जन्म-दिन के उपलक्ष्य में वहाँ पर उपस्थित नहीं हो सकता, आशा हैं इसे अन्यथा नहीं लोगे। मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ हैं।

घर में सभी को यथायोग्य प्रणाम।

तुम्हारा भाई,

नरेन्द्र

Explanation:

Similar questions