अपने छोटे भाई/बहन को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखिए,जिसमें 'कोरोना महामारी :सतर्कता और बचाव की मुख्य रूप से चर्चा हो।
please tell right answer keeping all views in mind in hindi...
otherwise reported..
please tell right answer
Answers
Answer:प्रिय बहन वर्तिका,
स्नेह
जैसा कि तुम जानती हो आज कल पूरे विश्व में कोरोना का प्रकोप का आतंक मचा हुआ है, जिसके कारण लाखों लोग मारे जा चुके हैं और करोड़ों लोग अभी भी कोरोनावायरस से ग्रस्त हैं। तुमने देखा होगा कि हमारे देश में कितने महीनों तक लॉकडाउन लगा, सब लोग अपने घरों में कैद हो गए। हालांकि अभी तक कोरोनावायरस कोई सटीक इलाज नहीं मिल पाया है, लेकिन एक लंबे टाइम तक हम लोग सब कुछ बंद करके नहीं रह सकते ना। जिंदगी तो सामान्य तौर पर शुरू करनी ही पड़ेगी। इसलिए हमें कोरोना के साथ ही सावधानी पूर्वक बचाव करते हुए जीना सीखना पड़ेगा। इसलिए अब अनलॉक होने के दौर में मैं तुम्हें कोरोना से बचाव के उपाय हमेशा अपनाने के लिए सचेत कर रहा हूँ।
हो सकता है कि थोड़े दिन बाद तुम्हारी स्कूल भी खुल जाए और तुम अब किसी न किसी काम से बाहर तो जाती ही होगी, थोड़ा बहुत बाहर निकलना तो होता ही हैष तुम अभी इस वहम में मत रहना कि लॉकडाउन खत्म हो गया, अनलॉक शुरू हो रहा है तो सब कुछ ठीक हो गया है। कोरोनावायरस अभी हमारी जिंदगी से गया नहीं है। इसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इसलिए तब तक इसकी वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें इससे बचाव के उपाय करने अपनाते रहने होंगे।
तुम हमेशा नियमित रूप से हाथ धोती रहो। जब भी घर से बाहर निकलना, हमेशा अपने साथ मास्क रखना। जहाँ तक संभव हो, कम से कम लोगों से मिलने की कोशिश करना, और लोगों से हाथ मिलाना, गले मिलना जैसी सामान्य अभिवादन को अभी फिलहाल स्थगित रखो। तुम्हें अभी पूरी तरह सावधानी बरतनी है, इसी बात को समझाते हुए पत्र समाप्त करता हूँ। तुम अपना ध्यान रखना और मेरी बातों पर गौर करना।
तुम्हारा बड़ा भाई,
विमल
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
अपने मित्र को पत्र लिखकर कोरोना के कारण हो रहे देशव्यापी बंद का वर्णन कीजिये l साथ ही यह भी बतायें कि इस समय घर पर आप अपना समय किस प्रकार व्यतीत कर रहे हैं l
brainly.in/question/16546163
═══════════════════════════════════════════
ख. निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में एक पत्र (अनौपचारिक) लिखिए:
कोरोना महामारी (Pandemic) को लेकर हुए अपने समस्त अनुभव, अपने मित्र/सहेली से, एक पत्र के माध्यम से साझा(share) कीजिए।पत्र में इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और इसे रोकने के उपायों की भी चर्चा कीजिए।
2कोरोना के कारन आप अपने घर में ही रह रहे हैं इस दौरान आपने घर में रहकर क्या-क्या सीखा उसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।
Explanation: